CG News : शिकारी का जाल...करंट वाली चाल, ऐसे प्लान करके मारते थे जानवर, पूर्व सरपंच समेत 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज.....
हाईटेंशन लाईन से करेंट प्रभावित तार बिछाकर वन्य प्राणियों का शिकार करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। मंगलवार को वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने जशपुर में 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ अवैध शिकार करने पर कार्रवाई की है।




पत्थलगांव। हाईटेंशन लाईन से करेंट प्रभावित तार बिछाकर वन्य प्राणियों का शिकार करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। मंगलवार को वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने जशपुर में 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ अवैध शिकार करने पर कार्रवाई की है। मौके से शिकार किए गए जानवर का मांस भी बरामद किया गया है। यह पूरा मामला जिले के सन्ना वन परिक्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक वन अमले को जिले के सन्ना वन परिक्षेत्र के महनई गांव में 11 KV हाईटेंशन लाईन से करेंट प्रभावित तार बिछाकर वन्य प्राणियों का शिकार करने की शिकायत मिली थी। सूचना के बाद उड़नदस्ता टीम ने मौके पर पहुंच कर जब जांच की तो शिकारियों की करतूत सामने आई। मामले में वन अमले की टीम ने मौके से विद्युत तार के अलावा शिकार किए गए जंगली सूअर का मांस जप्त किया है।
वनमंडल अधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय के मुताबिक वन विभाग ने मामले में पूर्व सरपंच कृष्णा राम सहित 30 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। यहां ग्रामीण उन स्थानों का चयन करते हैं जहां जंगल से होकर हाई टेंशन लाइन गुजरी है। वे इसी लाइन में हुकिंग से पहले जंगली जानवरों की आवाजाही वाले रास्तों में तार बिछा देते हैं। इसके बाद उसे तरंगित तार से जोड़ देते हैं। इसी तरह जंगली सूअर, भालू, चीतल सहित दूसरे जानवरों का शिकार करते हैं।