छत्तीसगढ़ में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सामने आई चौंकाने वाली स्टडी, रोज इतनी महिलाओं की जा रही जान, एक्सपर्ट से जानें इस बीमारी के प्रमुख कारण….

दुनियाभर में होने वाली मौतों का सबसे प्रमुख कारण कैंसर है। यह एक गंभीर बीमारी है, जो सही इलाज न मिलने पर जानलेवा तक साबित हो सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ में साल दर साल ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही।

छत्तीसगढ़ में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सामने आई चौंकाने वाली स्टडी, रोज इतनी महिलाओं की जा रही जान, एक्सपर्ट से जानें इस बीमारी के प्रमुख कारण….
छत्तीसगढ़ में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सामने आई चौंकाने वाली स्टडी, रोज इतनी महिलाओं की जा रही जान, एक्सपर्ट से जानें इस बीमारी के प्रमुख कारण….

रायपुर। दुनियाभर में होने वाली मौतों का सबसे प्रमुख कारण कैंसर है। यह एक गंभीर बीमारी है, जो सही इलाज न मिलने पर जानलेवा तक साबित हो सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ में साल दर साल ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही। यहां पिछले 10 साल में ब्रेस्ट कैंसर से 15 हजार 325 महिलाओं की मौत हो चुकी है। हर दिन प्रदेश में 4 महिलाओं की जान जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो 10 साल में 26.43% की बढ़ोतरी के साथ मौत की संख्या 1717 पर पहुंच गई है। विशेषज्ञ इसके पीछे फैमिली हिस्ट्री के साथ बदलती लाइफ स्टाइल को भी कारण मानते है। 

राज्य सरकार का कहना है कि महिलाओं की मृत्यु दर को रोकने के लिए मिशन मोड पर काम शुरू होगा। इसके लिए राज्य के अधिकांश जगहों पर स्क्रीनिंग सेंटर बनाएंगे। बता दें कि लोकसभा में केरल के वडकरा से सांसद शफी परम्बिल ने देशभर में ब्रेस्ट और गर्भाशय ग्रीवा से हुई मौतों पर सवाल पूछा था। इसके जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रताप राव जाधव ने ICMR( Indian Council of Medical Research) के आंकड़ों को पेश किया था।

जानिए क्या है ब्रेस्ट कैंसर और इनके होने के कारण

विशेषज्ञ के मुताबिक, शरीर के किसी भी हिस्से में कैंसर तब होता है, जब वहां की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है। फिर ये इकट्ठा होकर ट्यूमर का रूप ले लेती है। अगर समय पर इसका इलाज न हो तो यह ट्यूमर आसपास के हिस्सों में भी फैलने लगता है। ब्रेस्ट कैंसर के कई कारण जिम्मेदार है। कभी प्रेग्नेंसी और चाइल्ड बर्थ न होना, पहली प्रेग्नेंसी 30 की उम्र के बाद होना, हॉर्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी, तनाव-ग्रस्त जीवन, गर्भनिरोधक गोलियां, तंबाकू और अल्कोहल का अधिक सेवन ब्रेस्ट कैंसर के कारण हैं।