CG New CM : इन दिग्गज नेताओं को मिली छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी,जानिए पर्यवेक्षक कैसे चुनते हैं मुख्यमंत्री? इन नामों पर लग सकती है मुहर!
भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। हाईकमान ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर दी है। ये पर्यवेक्षक राज्यों का दौरा कर विजयी रहे भाजपा विधायकों से नए मुख्यमंत्रियों के नामों को लेकर राय मशविरा करेंगे।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान परिणाम को लेकर कयासों का दौर चला। अब जब परिणाम आ गए हैं तो छत्तीसगढ़ का सीएम कौन होगा। इसको लेकर कयासबाजी जारी है। कतार में कई कद्दावर नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ एक नाम पर ही मुहर लगेगी। इस बिच भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। हाईकमान ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर दी है। ये पर्यवेक्षक राज्यों का दौरा कर विजयी रहे भाजपा विधायकों से नए मुख्यमंत्रियों के नामों को लेकर राय मशविरा करेंगे। जिसके बाद नाम नेतृत्व को भेजे जायेंगे। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए सर्बानंद सोनेवाल, लक्ष्मण गौतम और अरुण मुंडा को पर्यवेक्षक बनाया है।
पर्यवेक्षक कैसे चुनते हैं मुख्यमंत्री
बीजेपी ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन कहीं भी सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था। तीन राज्यों में जीत के बाद अब हाईकमान के ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में भेजे जाएंगे। पर्यवेक्षक जिसे ऑब्सर्वर भी कहते हैं, इस शब्द का मतलब किसी भी काम, प्रक्रिया या गतिविधि की ध्यानपूर्वक निगरानी करना होता है।
इसका मतलब जो पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे वे मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक लेंगे। किसी भी राज्य में सरकार गठन से पहले विधायक दल की बैठक होती है और उसी में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगती है। विधायकों से राय शुमारी के बाद पर्यवेक्षक केंद्रीय कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपते हैं। जिसके बाद उस राज्य के मुख्यमंत्री का नाम तय होता है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के लिए 3-4 नाम चल रहे हैं लिहाजा पर्यवेक्षक विधायकों से वन-टू-वन चर्चा भी कर सकते हैं। इसके अलावा हाईकमान से अगर कोई नाम तय किया गया होगा तो पर्यवेक्षक उस नाम को भी विधायक दल में रख सकते हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार नए सीएम के नामो पर चर्चा जारी है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ आदिवासी मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। यही वजह है कि विष्णुदेव साय, रेणुका सिंह, लता उसेंडी और रामविचार नेताम के नाम भी संभावित मुख्यमंत्रियों के नाम में शामिल है। वही इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश प्रमुख अरुण साव, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के नामो पर भी सहमति बनने की बात कही जा रही है। राज्यों के शीर्ष नेता फिलहाल दिल्ली में डेरा डाले हुए है। अब देखना दिलचस्प होगा की विधायक दल की बैठक में किन नेताओं के नामों पर सहमति बनती है।