CG - हरवेल में धुमधाम के साथ भगवान गणेश का विसर्जन किया गया...

CG - हरवेल में धुमधाम के साथ भगवान गणेश का विसर्जन किया गया...
CG - हरवेल में धुमधाम के साथ भगवान गणेश का विसर्जन किया गया...

हरवेल में धुमधाम के साथ भगवान गणेश का विसर्जन किया गया 


फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित प्लाट पारा में बच्चों एवं युवाओं के द्वारा गणेश स्थापित किया गया था गांव से लेकर पाराओ तक सभी पंडालों में गणेश स्थापित किया गया था इस बार हरवेल प्लाट पारा में युवाओं के द्वारा पहली बार रखा गया था आज सुबह से ही विसर्जन का सिलसिला चलता रहा।

जयघोष करते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ जयकारा चलता रहा सभी के आंखों नम दिखाई दिए बाजे गाजे के साथ गली मोहल्ले से होकर बड़े तालाब में विसर्जित किया गया युवाओं ने जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए।

जिसमें गणेशोत्सव युवा समिति में चमन नेताम, सन्त मरकाम, कुशल मरकाम, रिषभ पटेल, नरेश नेताम, गणेश मरकाम, पप्पू मरकाम एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।