CG- जॉब 53 पदों पर भर्तियां, नौकरी का सुनहरा मौका, प्लेसमेंट कैंप के जरिए सिलेक्शन,देखें डिटेल......
स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 17 नवम्बर को प्लेसमेण्ट कैंप का आयोजन किया गया है। CG-Job Recruitment for 53 posts, golden job opportunity, selection through placement camp, see details




CG-Job Recruitment for 53 posts, golden job opportunity, selection through placement camp, see details
बिलासपुर 16 नवम्बर 2022/कोनी स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 17 नवम्बर को प्लेसमेण्ट कैंप का आयोजन किया गया है। यह निःशुल्क कैंप सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। कैंप में निजी संस्थान खुशियों का नया पता प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 8 पदों पर एवं समृद्धि किसान बायो प्लांटेक द्वारा 45 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इनमें सेल्स एक्सीक्यूटिव के 5 पद, टेलीकॉलर के 3 पद, ग्रुप लीडर के 12 पद, सेल्स ऑफिसर के 32 पद और एफओई के 1 पद शामिल है। सेल्स एक्सीक्यूटिव, टेलीकॉलर एवं ग्रुप लीडर के लिए निर्धारित योग्यता ग्रेज्युशन, सेल्स ऑफिसर के लिए 12वीं उत्तीर्ण और एफओई के लिए योग्यता बी.कॉम एवं टेली निर्धारित किया गया है। कैंप मंे भागीदारी के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।