CG जॉब BIG अलर्ट: 1036 पदों पर होगी भर्ती.... बेरोजगारों के लिए बड़ा अवसर.... 25 हजार तक दी जाएगी सैलरी.... ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन.... देखिए डिटेल......

CG Job BIG Alert 1036 posts will be recruited Big opportunity for unemployed Salary will be given up to 25 thousand These candidates can apply

CG जॉब BIG अलर्ट: 1036 पदों पर होगी भर्ती.... बेरोजगारों के लिए बड़ा अवसर.... 25 हजार तक दी जाएगी सैलरी.... ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन.... देखिए डिटेल......

...

बिलासपुर 03 मार्च 2022। प्लेसमेंट कैम्प में 4 मार्च को 1036 पदों पर भर्ती ली जाएगी। 13 कंपनियों द्वारा पाँच से पच्चीस हजार तक सैलरी दी जाएगी। बिलासपुर कोनी स्थित रोजगार कार्यालय में 4 मार्च को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र  द्वारा सुबह साढ़े 10 बजे से तीन बजे तक इस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में 13 कंपनियों द्वारा कुल 1036 पदों पर भर्ती ली जाएगी। 

कंपनियों द्वारा चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए पाँच से पच्चीस हजार तक कि सैलरी दी जाएगी। विभिन्न कंपनियों द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर, सेल्समैन,एग्रीकल्चर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, फैशन डिजाइनर, रिसेप्शनिस्ट, आदि पदों पर युवाओं को अवसर दिया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में लाईफ केयर, अम्बुजा सीमेंट, बजाज लाईफ इंश्योरंेस, नव किसान बायो प्लांटेक, रोपेन ट्रांसपोर्टेशन, कृपा छाया फाउंडेशन, बिलासा भूमि बिल्डर्स आदि कंपनियां भाग ले रही हैं। 

जिले के आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक,आई.टी.आई. बी.ई., बी.टेक. पास उम्मीदवार रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारो को अपने साथ पासपोर्ट साइज की 02 फोटो, आधार कार्ड तथा शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र की मूल एवं छायाप्रति भी अपने साथ लाना होगा।