CG - दूसरे राउंड के मुकाबले में इनविसिवल और सिडनी सिक्सर ने जीत दर्ज की, MR 11 के अभिषेक ने लगातार दो मैच में हैट्रिक विकेट लिया...




दूसरे राउंड के मुकाबले में इनविसिवल और सिडनी सिक्सर ने जीत दर्ज की
● MR 11 के अभिषेक ने लगातार दो मैच में हैट्रिक विकेट लिया
जगदलपुर : गांधी मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा मोदी कप 2024 के तहत रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
दूसरे राउंड में 34 टीमो के बीच मुकाबला होना है। बुधवार को दूसरे राउंड में दो मैच खेले गये।
पहला मैच इनविसिवल और एमआर 11 के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इनविसिवल ने 10 ओवर में 87 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके मुकाबले में एमआर 11 ने 10 ओवर में 44 रन बनाया। यह मैच इनविसिवल ने 43 रन से जीत लिया। इस मैच में इनविसिवल के बंटी मैन ऑफ द मैच रहे।
उन्होंने 23 गेन्द में 31 रन बनाया,वही गेंदबाजी में 6 रन दे कर 3 विकेट भी झटके है। वही एमआर 11 के अभिषेक ने लगातार दूसरे मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा हैट्रिक विकेट अपने नाम किया है।
दूसरा मैच कोलेंग व सिडनी सिक्सर के मध्य खेला गया जिसमें सिडनी सिक्सर ने 46 रन से जीत दर्ज की है। सिडनी के पवन राजू मैन ऑफ द मैच रहे।
बुधवार को खेले गये मुकाबले में जीते हुए दोनों टीम अगले राउंड में 29 फरवरी को भिड़ेगी।
इस दौरान मोदी कप कमेटी के सदस्य आंनद झा व विवेक साहू ने मैन ऑफ द मैच का खिताब खिलाड़ी को प्रदान किया।