CG दिल दहला देने वाला VIDEO: नदी में गिरी कार, चालक की मौत,फिर जो हुआ…महिला ने कैसे कूदकर बचाई जान,देखे हैरान कर देने वाला ख़ौफ़नाक विडियो……
रायगढ़ के केलों नदी में एक कार का बहता हुआ वीडियों सामने आया है। वीडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह कार सवार महिला बहते कार का गेट खोलकर मशक्कत से बाहर आती है और फिर किनारे तक पहुँचती है। CG Heart-wrenching VIDEO: Car fell into the river, driver died, what happened next…how the woman saved her life by jumping,




CG Heart-wrenching VIDEO
नया भारत डेस्क : रायगढ़ के केलों नदी में एक कार का बहता हुआ वीडियों सामने आया है। वीडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह कार सवार महिला बहते कार का गेट खोलकर मशक्कत से बाहर आती है और फिर किनारे तक पहुँचती है।
कार में चालक और दो महिला सवार थे। इस हादसे के बाद पानी मे डूब रही कार की खिड़की से निकल कर एक महिला ने अपनी जान बचाई। वहीं कार ड्राइवर और एक महिला कार सहित नदी में बह गए, रात अधिक होने के चलते रेस्क्यू नहीं हो पाया था। आज सुबह पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मशक्कत कर कार को पानी से बाहर निकला। कार के अंदर चालक की लाश थी। कार में सवार महिला लापता थी। घटना केलो पुल के चक्रपथ की है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात कार सवार कुछ लोग कहीं जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर केलो पुल से सीधे नीचे नदी में गिर गई। इस हादसे के तुरंत बाद महिला ने कार की खिड़की से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मंगलवार को देर रात होने के कारण रेस्क्यू को रोक दिया गया था। आज सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू कर को पानी से निकाला गया। कार के अन्दर चालक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान नटवरलाल अग्रवाल के रूप में की गई। नटवरलाल रायगढ़ के निवासी थे।
बताया जा रहा है कि कार में एकअन्य महिला भी सवार थी, जिसकी खोजबीन जारी है।