CG हेडमास्टर गिरफ्तार : देवी, देवताओं के खिलाफ बच्चों और ग्रामीणों को भ्रमित कर अनर्गल बातें करने वाला हेडमास्टर गिरफ़्तार ...जानिए पूरा मामला..
देवी, देवताओं के खिलाफ बच्चों और ग्रामीणों को भ्रमित कर अनर्गल बातें करने वाला हेडमास्टर गिरफ़्तार




बिलासपुर : कल जिले से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक शिक्षक बच्चों को भगवान का पूजा न करने के लिए लोगों को शपथ दिलवा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद हेडमास्टर को उसके इस कृत्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है व शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर हेड मास्टर रतनलाल सरोवर को रिमांड पर जेल भेज दिया।
दो दिन पहले बेहद चौकाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसने भी य़ह देखा उसके माथे पर बल पड़ गए. वायरल वीडियों मे ग्रामीण बच्चे और उनके साथ कुछ युवकों को शपथ दिलाई जा रही है कि वो किसी भी हिन्दू देवी देवता के अस्तित्व को नहीं मानेंगे और उसकी पूजा अर्चना नहीं करेंगे.
अफसोस जनक और विवादित वीडियों मे शपथ दिलाने वाला कोई और नहीं बल्कि शासकीय प्राथमिक स्कुल भरारी का हेडमास्टर रतन लाल सरोवर निकला. प्रमाण समेत जानकारी लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू ने हेडमास्टर रतन लाल सरोवर को आचरण का दोषी पाया जिस पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदेश जारी कर दिया. निलंबन अवधि मे उसे डीईओ कार्यालय रहना होगा.