CG-प्रधान आरक्षक शहीद: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, सर्चिंग में निकले जवान चपेट में आये, प्रधान आरक्षक शहीद….
सुकमा में नक्सली हमला में तीन जवानों की सहादत के बाद दूसरे दिन नारायणपुर जिला में एक जवान शहीद हो गया। CG-Head constable martyred: Naxalites did IED blast




CG-Head constable martyred: Naxalites did IED blast
नारायणपुर 26 फरवरी 2023। सुकमा में नक्सली हमला में तीन जवानों की सहादत के बाद दूसरे दिन नारायणपुर जिला में एक जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा हैं कि सीएएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुचाने की कोशिश किया गया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की गयी। पूरा घटनाक्रम नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिला के ओरछा का बताया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार दिनांक 26.02.2023 को सुबह करीब 7 बजे DRG और CAF की संयुक्त टीम नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाने की सूचना मिलने पर ओरछा थाना से गश्त सर्चिंग के लिए निकली थी उसी दौरान बटुमपारा के टेकरी पर IED ब्लास्ट होने से 16 वी वाहिनी का प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा निवासी जिला जशपुर ब्लास्ट में घायल हो गया तत्काल क्षेत्र को सुरक्षित करके जवान को प्राथमिक उपचार हेतु ओरछा अस्पताल तक पहुँचाया । गया जहां पर उसे उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। क्षेत्र के आसपास सर्चिंग जारी है।