CG -रेत माफियाओं पर सख्त हुई सरकार, SDM ने गांव के सरपंच को किया सस्पेंड, 5 सरपंचों और कई सचिवों को नोटिस जारी, हो सकती है बड़ी कार्रवाई.....
अवैध रेत खनन को लेकर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। राजिम में इन दिनों रेत घाटों पर कार्रवाई जोरों पर है। ग्रामीणों में भी जमकर आक्रोश है। इसके चलते इन दिनों रेत माफियाओं के हौसलें गरियाबंद प्रशासन ने पस्त कर दिए हैं।




राजिम। अवैध रेत खनन को लेकर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। राजिम में इन दिनों रेत घाटों पर कार्रवाई जोरों पर है। ग्रामीणों में भी जमकर आक्रोश है। इसके चलते इन दिनों रेत माफियाओं के हौसलें गरियाबंद प्रशासन ने पस्त कर दिए हैं। पहले दीवार बनाकर और अब सरपंच को निलंबित करने जैसे बड़े कदम गरियाबंद प्रशासन ने उठाया है।
इसी कड़ी में ग्राम परसदा जोशी में लंबे समय से चल रहा था अवैध रेत का उत्खनन के मामले में सरपंच सुनीता सोनी को नोटिस देने के बाद निलंबित कर दिया गया है। राजिम एसडीएम अर्पिता पाठक द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एसडीएम पाठक ने अवैध रेत परिवहन के मामले में 5 सरपंच और सचिवों को भी नोटिस दिया है। नोटिस का सही जवाब नही मिलने पर आगे और कार्यवाही होने की बात आधिकारियों ने कही है।