CG News : हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को मिली इतने करोड़ की राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आभार किया व्यक्त, जानिए किस राज्य की कितनी राशि प्रदान की गई, देखें पूरी लिस्ट.....
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को 4,842 करोड़ की राशि दी है। इस राशि के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और वितमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।




रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को 4,842 करोड़ की राशि दी है। इस राशि के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और वितमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री साय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को 4,842 करोड़ की किश्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का धन्यवाद...
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कर हस्तांतरण प्रक्रिया में प्रदेश को 4,842 करोड़ रुपए की किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति प्रदेश इकाई और प्रदेशवासियों की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की है। देव ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि निश्चित ही यह राशि विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में अब तक कर की हिस्सेदारी और योजनाओं के तहत 4,842 करोड़ रुपए की इस राशि को मिलाकर प्रदेश को 3.70 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं।
देखें पूरी लिस्ट