CG - ग्रामीण अंचलों में गोवर्धन पूजा की धूम...




ग्रामीण अंचलों में गोवर्धन पूजा की धूम
हरवेल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल और उनके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं दीपावली पर्व के दुसरे दिन गोवर्धन पूजा धुमधाम के साथ मनाया गया सुबह से ही यह सिलसिला जारी रहा ग्रामीण एवं युवा बच्चो में भी काफी उत्साह देखने को मिला जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली कुछ अलग ही अंदाज में मनाई जाती है। लक्ष्मी पूजा के दिन ग्रामीण अधिक व्यस्त नहीं रहते किंतु गोवर्धन पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।
यह त्योहार परंपरागत तरीके से मनाई जाती है। इस दिन गाय बैल को खिचड़ी खिलाने के अलावा धान एवं कृषि संबंधित औजारों की विशेष पूजा होती है। इसी कड़ी में हरवेल स्थित पटेल पारा में भी ग्रामीण खिचड़ी खिलाते हुए दिखाई दिए शाम को जगह जगह पर आतिशबाजी करते हुए नजर आए इसी तरह हरवेल, डिहीपारा, तराईबेड़ा, बालेंगा, पातरीपारा, धामनपुरी,पिढापाल,तितरवंड, गम्हरी, पिटीसपाल तितरवंड लिहागांव में भी धुमधाम के साथ गोवर्धन पूजा मनाया गया।