CG छात्रा ने की आत्महत्या: PAT की तैयारी कर रही युवती ने लगाई फांसी...सुसाइड नोट में लड़के से प्यार और शादी का जिक्र...जाँच में जुटी पुलिस…
दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत पीजी में रह रही PAT (Pre Agriculture Test) की तैयारी करने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली। … Suicide note mentions love and marriage with boy




CG girl student commits suicide: Girl preparing for PAT hanged herself
दुर्ग 13 नवंबर 2022।दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत पीजी में रह रही PAT (Pre Agriculture Test) की तैयारी करने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली। घटना पद्मानाभपुर चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। छात्रा व्यापम की PAT परीक्षा की तैयारी कर रही थी। छात्रा के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। देर शाम मिली खुदकुशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
छात्रा का नाम खुशबू नेताम है, वो दल्ली राजहरा की रहने वाली है। उसके पिता बिजली विभाग में इंजीनियर हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी और उन्हें बुलवाया। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव को पीएम के लिए भेज दिया है।सुसाइड नोट के आधार पर मौत की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। फोन में इतने सारे लॉक है कि साइबर एक्सपर्ट की सलाह लेनी पड़ रही है। फोन में फिंगर लॉक के आलावे व्हाट्सएप और गैलरी तक में लॉक लगा हुआ है।
छात्रा के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने प्रेम प्रसंग का जिक्र किया है सुसाइड नोट मैं इस बात का भी जिक्र है कि उसने अपने प्रेमी के साथ शादी भी रचा ली है, लेकिन परिवार वाले को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।पिछड़े डेढ़ साल से दोनों साथ हैं। घर वाले हमारे रिश्ते के लिए राजी नहीं है। इसलिए वह खुदकुशी करने जा रही है। लड़के का नाम आदिल खान बताया जा रहा है। पुलिस लड़की के कॉल डिटेल्स भी खंगालेगी।