CG बिग न्यूज़  : पूर्व मंत्री और BJP विधायक के पीएसओ ने खुद को गोली मार की खुदकुशी, तोड़ा दम, मचा हड़कंप….सुसाइड नोट लिखकर कही ये बड़ी बात, जाँच में जुटी पुलिस……..

CG बिग न्यूज़  : पूर्व मंत्री और BJP विधायक के पीएसओ ने खुद को गोली मार की खुदकुशी, तोड़ा दम, मचा हड़कंप….सुसाइड नोट लिखकर कही ये बड़ी बात, जाँच में जुटी पुलिस……..

रायपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता विधायक बृजमोहन अग्रवाल के पीएसओ ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी कर ली। आरक्षक विशंभर राठौर ने शांति नगर, सिंचाई कॉलोनी स्थित अपने निवास में खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी होते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद किया है।


सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि l विधायक बृजमोहन अग्रवाल के पीएसओ ने कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। मृतक विशंभर राठौर (36) वीआईपी बटालियन माना का आरक्षक था और पिछले आठ सालों से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के पीएसओ के पद पर पदस्थ था। 

पीएसओ विशंभर आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। नोट में विशंभर ने अपने ही साले की बीबी और उसके पिता पर ब्लैकमेल करने से तंग आकर खुदकुशी करने को मजबूर होना लिखा है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।