CG- पंचायत ऑफिस में मारपीट: महिला सचिव को पीटा, जान से मारने की धमकी, अधेड़ गिरफ्तार

CG crime News Fighting in Panchayat office, Female secretary beaten, threatened to kill, middle-aged man arrested

CG- पंचायत ऑफिस में मारपीट: महिला सचिव को पीटा, जान से मारने की धमकी, अधेड़ गिरफ्तार
CG- पंचायत ऑफिस में मारपीट: महिला सचिव को पीटा, जान से मारने की धमकी, अधेड़ गिरफ्तार

Fighting in Panchayat office

बिलासपुर। महिला ग्राम सचिव से विवाद कर शासकीय कार्य मे व्यवधान, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी व मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार का मामला है। 

ग्राम सचिव जैतपुर प्रार्थिया किरणलता खांडेकर, पंचायत के सरपंच, पंच व ग्रामीणों के साथ पंचायत भवन में मासिक बैठक कर शासकीय कार्य का निर्वहन किया जा रहा था। बैठक के दौरान आरोपी राकेश दुबे वहाँ पहुंचकर मृत्यु प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करने बोला।

सचिव ने बताया कि आपके पिता की मृत्यु बिलासपुर के जिस अस्पताल से हुए है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर बिलासपुर से ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा। यह बोलने पर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर हाथ मुक्का से मारपीट कर अश्लील गाली गलौच करने लगा।

उपरोक्त के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर निर्देश प्राप्त प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश कुमार दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी जैतपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उल्लेखनीय हैं कि आरोपी राकेश दुबे द्वारा पूर्व में भी शासकीय सेवक के साथ मारपीट, गाली गलौच व शासकीय कार्य मे व्यवधान उत्पन्न किया जा चुका हैं जिसमे भी अपराध पंजीबद्ध हैं।