CG - 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता सहित बस्तर भत्ता को पुनरीक्षित करने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से फेडरेशन ने की भेंट...




4 प्रतिशत महंगाई भत्ता सहित बस्तर भत्ता को पुनरीक्षित करने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से फेडरेशन ने की भेंट
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग का प्रतिनिधिमंडल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में जगदलपुर आगमन पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री तथा बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा से स्थानीय सर्किट हाउस जगदलपुर में सौजन्य भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्रदेश के कर्मचारियों के लिए भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी पर अमल करने बाबत कर्मचारियों को केंद्र के सामान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने तथा लंबित एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने सहित बस्तर के कर्मचारियों को मिलने वाले बस्तर भत्ता को सातवें वेतनमान में पुनरक्षित करने का मांग पत्र सौंपा।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग के मांग पत्र पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शीघ्र ही महंगाई भत्ता सरकार द्वारा जारी करने का आश्वासन दिया तथा बस्तर भत्ते के पुनरीक्षण की मांग पर इसका परीक्षण करने की बात उपस्थित प्रतिनिधि मंडल को दिया।
छत्तीसगढ़ केउपमुख्यमंत्री तथा बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा से भेंट करने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रांतीय प्रचार मंत्री टार्जन गुप्ता, सह संयोजक अजय श्रीवास्तव, रज्जी वर्गिस ,अखिलेश त्रिपाठी, अनिल गुप्ता ,देवराज खुटे ,गणेश्वर नायक, मोतीलाल वर्मा ,नारायण मौर्य, उमेश मेश्राम ,धर्मराज चौधरी तथा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा, सचिव श्रीमती नीलम मिश्रा, उपाध्यक्ष हेमलता नायक, पूर्णिमा देहारी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।