लखनपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के तहत कार्यवाही,अवैध मादक पदार्थ गांजा उगाये जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।

लखनपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के तहत कार्यवाही,अवैध मादक पदार्थ गांजा उगाये जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।
लखनपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के तहत कार्यवाही,अवैध मादक पदार्थ गांजा उगाये जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।

लखनपुर सितेश सिरदार गंगा प्रकाश:–लखनपुर पुलिस द्वारा मामले मे की गई सख्त कार्यवाही। आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा 21 नग किया गया बरामद,13 मार्च दिन बुधवार को थाना लखनपुर पुलिस टीम को मुखबीर सूचना मिली कि संदेही तारिणी कुमार प्रजापति उम्र 33 वर्ष, निवासी बंधा थाना लखनपुर द्वारा स्वामित्व खेत चुल्हट नाला के किनारे सरई पेड़ वाला खेत खसरा नम्बर 340 जिसमें गेंहूं का फसल लगा है, फसल की उंचाई करीबर 02 फिट जिसमें बालियां लगी हुई है, खेत के बीच में अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा तलाश करने पर मिला, संदेही के निशान पर गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया, तथा गवाहों के समक्ष अवैध मादक पदार्थ गांजा का 21 नग पौधा बरामद कर पहचान कराई गई, गांजा पौधे के पत्तियों को देखकर तथा सूंघकर गांजा का पौधा होना पाया गया। तथा गवाहों के समक्ष कुल गांजे का 21 नग पौधा बरामद कर विधिवत् रूप से आरोपी के विरूद्ध धारा 20(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नरेन्द्र जांगड़े, आरक्षक रंजीत मिंज, राकेश यादव, अमरेश दास शामिल रहे।