CG - पिता बना हैवान : 2 बहनों में खिलौने को लेकर हुआ झगड़ा, पिता ने इतना मारा की एक बेटी की हो गई मौत, दूसरी की हालत गंभीर.....

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पिता का हैवान रूप देखने को मिला है। जहां दो बहनों में खिलौने को लेकर झगड़ा होने पर पिता ने एक बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। मारपीट से एक बेटी की हालत नाजुक है।

CG - पिता बना हैवान : 2 बहनों में खिलौने को लेकर हुआ झगड़ा, पिता ने इतना मारा की एक बेटी की हो गई मौत, दूसरी की हालत गंभीर.....
CG - पिता बना हैवान : 2 बहनों में खिलौने को लेकर हुआ झगड़ा, पिता ने इतना मारा की एक बेटी की हो गई मौत, दूसरी की हालत गंभीर.....

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पिता का हैवान रूप देखने को मिला है। जहां दो बहनों में खिलौने को लेकर झगड़ा होने पर पिता ने एक बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। मारपीट से एक बेटी की हालत नाजुक है। घायल बच्ची को बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र के मिशन फाटक भोजपुर का है। मिली जानकारी के मुताबिक पिटाई से अलीशा परवीन की मौत हुई है। दूसरी बच्ची अलीना परवीन का बीडीएम अस्पताल में इलाज जारी है।

बेटियों को हाथ-मुक्के और बेल्ट से पीटा

पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी पिता सलमान उर्फ डिशान अली गाड़ी मेकैनिक है। वह अपनी 2 बेटी अलीशा और अलीना के साथ रहता है। शनिवार दोपहर दोनों बहन झगड़ रहे थे, जिससे पिता गुस्से में दोनों बेटियों को बेरहमी से पीटने लगा।

पड़ोसियों ने बताया कि सलमान ने बेटियों को हाथ-मुक्के और बेल्ट से पिटाई की है। दोनों के शरीर में चोट के निशान पड़ गए हैं। बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों बहनों की हालत गंभीर थी, जिन्हें तत्काल BDM अस्पताल लेकर पहुंचे।