CG कर्मचारी निलंबित: तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन को किया गया सस्पेंड...निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमितता,कलेक्टर ने की कार्रवाई.... आदेश जारी.....

CG employee suspended: Assistant grade-3 posted in Tehsil office was suspended कलेक्टर रजत बंसल ने आज राजस्व अधिकारियों को कड़ी सन्देश देते हुए पलारी तहसील में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 हेमंतदास मानिकपुरी को आज निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है विगत 9 सितंबर को कलेक्टर रजत बंसल ने पलारी तहसील कार्यालय पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया था।

CG कर्मचारी निलंबित: तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन को किया गया सस्पेंड...निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमितता,कलेक्टर ने की कार्रवाई.... आदेश जारी.....
CG कर्मचारी निलंबित: तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन को किया गया सस्पेंड...निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमितता,कलेक्टर ने की कार्रवाई.... आदेश जारी.....

CG employee suspended: Assistant grade-3 posted in Tehsil office was suspended

बलौदाबाजार,14 सितम्बर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल ने आज राजस्व अधिकारियों को कड़ी सन्देश देते हुए पलारी तहसील में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 हेमंतदास मानिकपुरी को आज  निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है विगत 9 सितंबर को कलेक्टर रजत बंसल ने पलारी तहसील  कार्यालय पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया था।

 

जिस दौरान न्यायालय नायब तहसीलदार पलारी के कोर्ट में कार्यरत  हेमंतदास मानिकपुरी, सहायक ग्रेड-03, तहसील कार्यालय पलारी द्वारा ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों में आदेश पत्र ऑनलाईन जारी नहीं किया गया है और न हीं ऑफलाईन आदेश पत्र को अपलोड किया गया है। इस संबंध में संबंधित कर्मचारी को 12 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनके द्वारा जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय बलौदाबाजार नियत किया निलंबन अवधि में मूलभुत नियम–53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।