CG - बेवफा पत्नी ने अपने ही पति की दी सुपारी, इस वजह से रास्ते से हटाना चाहती थी पत्नी, ऐसे रची खौफनाक साजिश, अब पहुंची सलाखों के पीछे.....

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी वारदात सामने आई है। पत्नी ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या कराने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

CG - बेवफा पत्नी ने अपने ही पति की दी सुपारी, इस वजह से रास्ते से हटाना चाहती थी पत्नी, ऐसे रची खौफनाक साजिश, अब पहुंची सलाखों के पीछे.....
CG - बेवफा पत्नी ने अपने ही पति की दी सुपारी, इस वजह से रास्ते से हटाना चाहती थी पत्नी, ऐसे रची खौफनाक साजिश, अब पहुंची सलाखों के पीछे.....

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी वारदात सामने आई है। पत्नी ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या कराने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद एक महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने अपने कथित मुंह बोले भाई और उसके साथियों को अपने पति को मारने के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी। इसके बाद उसने अपने पति को साजिश के तहत मरोदा डैम के पास बुलवाया और उसके गले पर कटर से तीन से चार बार वार करवाया। इसके बाद उसके साथी आरोपित वहां से फरार हो गए।

सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां पर पीड़ित की पत्नी भी थी लेकिन, वो कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके तीनों सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रयास और षडयंत्र की धारा की धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

पत्रकार वार्ता में एएसपी ने बताया कि गुरुवार की रात को करीब आठ बजे मरोदा डैम के पास एक व्यक्ति आहत अवस्था में मिला था। उसके गले पर किसी धारदार हथियार से मारने के निशान थे। उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूछताछ में पीड़ित ने अपना नाम तौकीर आलम निवासी कोहका बताया था।

पूछताछ में उसने ये जानकारी दी कि उसकी पत्नी निदा अंजुम ने उसे वहां पर बुलवाया था और कुछ साथियों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला किया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी निदा अंजुम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया।

आरोपित निदा अंजुम ने पुलिस को बताया कि उसने अपने कथित मुंहबोले भाई आजाद केवट निवासी 18 नंबर रोड कैंप-1 और उसके दो साथियों देव कुमार चौधरी और जय कुमार मेहता निवासी स्टेशन मरोदा शिवपारा के साथ मिलकर अपने पति को मारने की योजना बनाई थी। उसने अपने पति की हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। आरोपित पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने बाकि के तीनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है।