21 लाख का हीरा बरामद, तस्करी करने सूरत से जगदलपुर पहुंचा था तस्कर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

21 लाख का हीरा बरामद, तस्करी करने सूरत से जगदलपुर पहुंचा था तस्कर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

जगदलपुर। जगदलपुर बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते हुए 1 तस्कर पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को सफलता हासिल हुई। सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति अवैध रूप से हीरा की तस्करी करने के उद्देश्य से गुजरात से जगदलपुर आया है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक,संजय वट्टी,बीजीजोशी, सउनि0 नीलाम्बर नाग,दिलीप मंडल, आरक्षक रवीन्द्र ठाकुर,बबलु ठाकुर व दीपक कुमार के टीम द्वारा कार्यवाही हेतू रवाना होकर घटनास्थल चांदनी चैक पुनम लॉज पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति कि पहचान कर रेड कार्यवाही किया गया।

 

 

संदेही व्यक्ति नाम पता पुछने पर अपना नाम श्रेयांश दोषी पिता माहसुखलाल दोषी उम्र 44 साल नि0 ई-601 शांती दीप रेसीडेंसी नियर सौरभ पुलिस चैक न्यु टीजीबी रोड पॉल एलपी सवाणी रोड सुरत गुजरात रहने वाला बताया . जिसके कब्जे से कुल 17 प्रकार बहुमुल्य हीरा रत्न 55 कैरेट एवं 08 नग राशि रत्न, कीमती अनुमानित 21 लाख -रुपए व मोबाईल को बरामद कर किया गया। इस संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त हीरा को गुजरात के एक व्यक्ति से लेकर ग्राहक के तलाश में जगदलपुर आना बताया। आरोपी श्रेयांश दोषी के द्वारा अवैध रूप से बहुमूल्य रत्नों की तस्करी करते पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर में मामला दर्जकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया 
 

 टीआई ने बताया कि आरोपी श्रेयांश दोषी अवैध रूप से बहुमूल्य हीरे और राशि रत्न बेचने की फिराक में जगदलपुर पहुंचा हुआ था। वह हीरे और राशि रत्न बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था, लेकिन समय रहते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस धारा 41 (14), 379 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है। महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी- निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक,संजय वट्टी, बीपीजोशी, सउनि नीलाम्बर नाग, दिलीप मंडल एवं आरक्षक बबलू ठाकुर, रवि ठाकुर, व दीपक कुमार सायबर सेल आदि थे।