CG कंटेनमेंट जोन रिटर्न : तीसरी लहर के संकेत!….एक ही गांव में 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव….वैक्सीन बांटने वाला और उसके परिवार के 5 लोग संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप….ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित……..




कोरबा 8 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर से हड़कंप मचा रहा है। हैरानी की बात ये है, कि कोरोना का ये संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ रहा है। कोरबा में एक ही इलाके में 9 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें से 5 तो एक ही परिवार के हैं। कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूसन का काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी का पूरा परिवार और एक शिक्षक की पत्नी कोरोना संक्रमित मिली है। एक साथ इतनी संख्या में संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि वैक्सीन डिस्टीब्यूटर के तीन बच्चें भी कोरोना संक्रमित मिले है, जो कि प्राथमिक शाला चिर्रा में पढ़ते है। स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जहां DEO ने 10 दिनों के लिए स्कूल को बंद करने आदेश दे दिया है ।
जिसके बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इन संक्रमित मरीजों में वैक्सीन बांटने वाला शख्स और उसका परिवार भी शामिल है।नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीज जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने बताया कि यह सभी 9 संक्रमित चिर्रा गांव के हैं। इसमें हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करने वाला और अलग-अलग विकासखंड में जाकर वैक्सीन वितरण करने वाला शख्स कोरोना सें संक्रमित हुआ है। उसकी पत्नी और बच्चे भी संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा उसके संपर्क में अन्य व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैंं।
दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग से मिली इस जानकारी के बाद शिक्षा विभाग ने चिर्रा में अध्ययनरत तीनों बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने पर स्कूल को 10 दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। कोरबा में मिले 10 संक्रमितों में एक शिक्षक की पत्नी भी शामिल है, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। शिक्षक की डयूटी टीकाकरण कार्यक्रम में लगा हुआ था, पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। वही वैक्सीन डिस्टीब्यूटर कन्हैया ने कटघोरा ब्लॉक के 6 टीकाकरण केंद्रो में टीका पहुंचाने का काम करता था। लिहाजा स्वास्थ विभाग इन सभी 6 केंद्रो में डयूटी पर लगे कर्मियों का कोविड टेस्ट का सेंपल आज लिया जा रहा है।
10 दिनों के लिए स्कूल बंद करने का किया आदेश जारी- DEO
कटघोरा के प्राथमिक शाला चिर्रा में एक ही परिवार के तीन बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। डीईओ जी.पी.भारद्वाज ने बताया कि स्वास्थ विभाग से जानकारी मिलते ही तत्काल 10 दिनों के लिए स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चों का स्वास्थ विभाग के जरिये कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।