CG - जगदलपुर शहर के नामी डिमरापाल हॉस्पिटल में साफ - सफाई नहीं हो रही, हालत बद से बदतर नजर आ रही, जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेकर साफ - सफाई कराई जाएं...

CG - जगदलपुर शहर के नामी डिमरापाल हॉस्पिटल में साफ - सफाई नहीं हो रही, हालत बद से बदतर नजर आ रही, जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेकर साफ - सफाई कराई जाएं...
CG - जगदलपुर शहर के नामी डिमरापाल हॉस्पिटल में साफ - सफाई नहीं हो रही, हालत बद से बदतर नजर आ रही, जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेकर साफ - सफाई कराई जाएं...

CG - जगदलपुर शहर के नामी डिमरापाल हॉस्पिटल में साफ - सफाई नहीं हो रही, हालत बद से बदतर नजर आ रही, जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेकर साफ - सफाई कराई जाएं...

डिमरापाल हॉस्पिटल में सफाई के नाम से वहां की हालत बद से बदतर नजर आ रही है।

जगदलपुर : जगदलपुर के नागरिक इंदर राठी जो की अपने पिता  को इलाज के लिए डीमरपाल  हॉस्पिटल में भर्ती कराया इसी दवरान राठी जी की नजर सुलभ सोचालय पर पड़ी जहा न तो नल था और  गनदगी से भरा पड़ा था।

 इस बारे में वह के सुपरवायेजर को इंदर राठी के दुवारा  सुचना भि दी गई परन्तु सुपरवायेजर समान न मिलने का  कारण बताते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।

बस्तर जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल जो डीमरापाल में स्वर्गीय बलिराम कश्यप के नाम से जाना जाता है आज उन हॉस्पिटल में साफ सफाई के नाम से लचर व्यवस्था देखने मिल रहा है।                     

जगदलपुर के डीमरापाल हॉस्पिटल में अपना ईलाज करवाने पूरे बस्तर संभाग से कई मरीजों को लेकर लाया जाता है जहाँ आज हॉस्पिटल के चार मंजिला के शौचालय में देखने मिला गंदगी जिससे साफ सफाई को लेकर कोई किसी स्टाफ एवं डीन कि कोई सुध नहीं है वैसे ही मरीज़ बीमारी से जुझ रहा है और ऊपर से शौचालय में गंदगी और बदबू इतना की हॉस्पिटल में ही बीमारी पैदा होने जैसा लोगों को खतरा महसूस हो रहा है बात चार फ्लोर का नहीं ऐसी ही हर मंजिलों के सौच को लेकर लापरवाही बरती जा रही है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि यहां साफ सफाई के नाम से लाखों खर्च हो रहे है मगर धरातल में कुछ है ही नहीं पुरुष सौच में देखा गया है महिलाओं के लिए क्या होगा आप सोच सकते हो।