CG: शादी का झांसा, 1 साल तक रेप, फिर जो हुआ, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

CG news, False promise of marriage, rape for 1 year, then what happened, accused arrested from Rajasthan, crime news

CG: शादी का झांसा, 1 साल तक रेप, फिर जो हुआ, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
CG: शादी का झांसा, 1 साल तक रेप, फिर जो हुआ, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Crime news

सरगुजा: अनाचार के फरार आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. आरोपी अपराध पंजीबद होने के बाद फरार था.

पीड़िता ने महिला थाना अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी साबिर अंसारी ने विगत करीब 1 वर्षों से शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया. सूचना पर महिला थाना अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 30/2024 धारा 69 बी. एन. एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। प्रकरण का आरोपी साबिर अंसारी अपराध कर लगातार फरार होने से महिला थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण से आरोपी का पता राजस्थान में चलने से तत्काल टीम राजस्थान भेजी गई.

जहां आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी साबिर अंसारी पिता इस्लाम अंसारी ग्राम देवगई तातापानी थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने अपराध करना स्वीकार किया. जिसपर आरोपी को महिला थाना अंबिकापुर लाकर विवेचना में विधिवत कार्यवाही करते गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर भेजा गया।