CG - दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी से वापस लाते समय पुलिस की आँखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार होने वाले बाईक चोर गिरोह के सरगना समीर खान को परपा पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल...




दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी से वापस लाते समय पुलिस की आँखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार होने वाले बाईक चोर गिरोह के सरगना समीर खान को परपा पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल।
गिरोह के अन्य सदस्य समीर खान के सगे भाई अनाश खान की पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाश।
जगदलपुर :
विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/09/2024 को दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी ले जाने के लिए केन्द्रीय जेल जगदलपुर से बाईक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस वाहन से दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी ले जाया गया था। कोर्ट पेशी उपरांत पुलिस वाहन से वापस आते समय बाईक चोर गिरोह के सरगना समीर खान और उसके सगे भाई अनाश खान ने वाहन में उनके साथ बैठे पुलिस गार्ड प्रधान आरक्षक 998 संतोष कुमार कश्यप, आरक्षक क्रं0-1031 रूपेश मरकाम, आरक्षक क्रं0-881 चन्द्रेश्वर राम पैकरा, डीएसएफ. आरक्षक क्रं0-4061 मुकेश कुमार जांगडे़ की आँखों में अचानक से मिर्ची पाउडर डालकर उन पर हमला कर दिया और पुलिस वाहन के दरवाजा को लात से तोड़कर दोनों भाई वाहन से कुदकर भाग गये।
कन्ट्रोल के माध्यम से तत्काल सूचना मिलने पर उक्त दोनों आरोपीयों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, सी.एस.पी. उदित पुष्कर, आकाश श्रीमाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा, बोधघाट, रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस पार्टी एवं आस-पास के थानों से बल को मंगाकर उनके भागने वाली दिशा को घेरा बंदी किया गया। जिनमें से पुलिस की तत्परता से समीर खान को पकड़ लिया गया।
अन्धेरे का फायदा उठाकर समीर खान का भाई अनाश खान भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों आरोपीयों के विरूद्ध अपराध सदर धारा 262,221,121 (1), 324 (3) बी0एन0एस0 का अपराध दर्ज किया गया। पकड़े गये गिरोह के सरगना समीर खान को पुनः रिमाण्ड लेकर केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेज जा रहा है।