CG ब्रेकिंग : सेवानिवृत्‍त IAS भाजपा में हुए शामिल, बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता छगन मुंदडा ने दिलाई सदस्‍यता.....

सेवानिवृत्‍त आईएएस अशोक कुमार अग्रवाल (एके अग्रवाल) ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया। अग्रवाल राज्‍य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बने थे। वे राजनांदगांव कलेक्‍टर रहने के साथ ही छत्‍तीगसढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के सचिव सहित कई पदों पर काम किए हैं।

CG ब्रेकिंग : सेवानिवृत्‍त IAS भाजपा में हुए शामिल, बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता छगन मुंदडा ने दिलाई सदस्‍यता.....
CG ब्रेकिंग : सेवानिवृत्‍त IAS भाजपा में हुए शामिल, बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता छगन मुंदडा ने दिलाई सदस्‍यता.....

रायपुर। सेवानिवृत्‍त आईएएस अशोक कुमार अग्रवाल (एके अग्रवाल) आज बीजेपी में शामिल हुए है। अग्रवाल राज्‍य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बने थे। वे राजनांदगांव कलेक्‍टर रहने के साथ ही छत्‍तीगसढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के सचिव सहित कई पदों पर काम किए हैं। सरकार ने 2017 में उन्‍हें राज्‍य सूचना आयुक्‍त बनाया था। आयोग में उनका कार्यकाल 23 नवंबर 2022 को खत्‍म हो चुका हे।

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता छगल मुंदड़ा ने आज अग्रवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता दिलाई। अग्रवाल मूल रुप से छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले हैं। बता दें कि बीजेपी ज्‍वाइन करने वाले दो पूर्व आईएएस इस वक्‍त विधायक हैं। इनमें ओपी चौधरी राज्‍य सरकार में मंत्री हैं, जबकि नीलकंठ टेकाम विधायक हैं।