CG ब्रेकिंग : सीमेंट संयंत्र में बड़ा हादसा, सायलो कन्वेयर बेल्ट टुटा, बाल-बाल बचे मजदूर....
अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान में बड़ा हादसा हुआ है। आज दोपहर अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान में कन्वेयर बेल्ट गिरा, जिसके आस-पास लगभग 60 से 70 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हैं।




बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान में बड़ा हादसा हुआ है। आज दोपहर अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान में कन्वेयर बेल्ट गिरा, जिसके आस-पास लगभग 60 से 70 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हैं। फिलहाल कितने मजदुर हताहत हुए हैं इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। प्रबंधन मामले को दबाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
घटना को लेकर जब प्रबंधक से बातचीत की गई तो सिक्योरिटी के सहायक मैनेजर प्रेम वर्मा सामने आये और कहा कि हादसा हुआ है। घटना के समय मजदूर लंच में गए हुए थे इसलिए एक बड़ा हादसा टला गया है। सायलो कन्वेयर बेल्ट लगभग 10 वर्ष पुराना था और इसपर क्लिकर का लाना लेजाना होता था। बीच-बीच में सुधार हुआ भी है पर आज यह हादसा हो गया है।