CG ब्रेकिंग: CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं कई बड़े फैसले, देखें तस्वीरें और वीडियो....

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। मुख्यमंत्री निवास में बैठक हो रही है।

CG ब्रेकिंग: CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं कई बड़े फैसले, देखें तस्वीरें और वीडियो....
CG ब्रेकिंग: CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं कई बड़े फैसले, देखें तस्वीरें और वीडियो....

नया भारत डेस्क रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। मुख्यमंत्री निवास में बैठक हो रही है। बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित केबिनेट की बैठक शुरू होने के पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया

बैठक में कैबिनेट के सामने करीब आधा दर्जन से ज्‍यादा प्रस्‍ताव रखे गए हैं। इनमें राज्‍य के कर्मचारियों से जुड़े कुछ महत्‍वपूर्ण प्रस्‍ताव शामिल हैं। 

सूत्रों के अनुसार सरकार दैनिक वेतन भोगी, संविदा और अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण का बड़ा फैसला ले सकती है। वहीं, महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का प्रस्‍ताव भी कैबिनेट के एजेंडा में शामिल है। 

डीए की मांग को लेकर कल से आंदोलन की राह पर कर्मचारी 

बताते चले कि डीए सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर राज्‍य के सभी 145 कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन का ऐलान कर रखा है। आंदोलन के पहले चरण में कल यानी सात जुलाई को सभी कर्मचारी- अधिकारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। 

 

db48936e-e774-4fdb-8a03-24047e66560e
58ca9981-cf2a-491c-932d-6a0eae3157cb
a453c136-c592-406c-9d11-59f34a5eff8c
d244af4f-8799-49b2-8731-c70dc1e10bb0