CG ब्रेकिंग : कुछ देर में होगी BJP संसदीय दल की बैठक,छत्तीसगढ़ CM को लेकर फैसला संभव…जानिए कब हो सकता है शपथ ग्रहण…

दिल्ली में सुबह साढ़े 9 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक रखी गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ समेत तीनों राज्यों में जीत हासिल करने पर पीएम मोदी को सम्मानित किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसी दौरान सीएम फेस पर भी फैसला हो सकता है।

CG ब्रेकिंग : कुछ देर में होगी BJP संसदीय दल की बैठक,छत्तीसगढ़ CM को लेकर फैसला संभव…जानिए कब हो सकता है शपथ ग्रहण…
CG ब्रेकिंग : कुछ देर में होगी BJP संसदीय दल की बैठक,छत्तीसगढ़ CM को लेकर फैसला संभव…जानिए कब हो सकता है शपथ ग्रहण…

नया भारत डेस्क : दिल्ली में सुबह साढ़े 9 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक रखी गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ समेत तीनों राज्यों में जीत हासिल करने पर पीएम मोदी को सम्मानित किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसी दौरान सीएम फेस पर भी फैसला हो सकता है।

इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीते 2 सांसदों ने रुण साव और गोमती साय ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, रेणुका सिंह भी दिल्ली में हैं। इस्तीफे की बात पर उन्होंने कहा कि पार्टी जैसा निर्देश देगी, वैसा करेंगे। इसके बाद ये साफ हो गया कि इन नेताओं की प्रदेश में ही अहम भूमिका रहने वाली है।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी और गोमती साय पत्थलगांव विधानसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 4 सांसदों को उतारा था, इनमें से सिर्फ विजय बघेल को ही हार का सामना करना पड़ा। चर्चा है कि 8 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है और 10 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है।