CG - भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने लिया पर्चा, अब तक कोई नामांकन दाखिल नहीं...




भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने लिया पर्चा, अब तक कोई नामांकन दाखिल नहीं
दो दिन में पांच नामांकन पत्र लिये गये, 27 मार्च को पर्चा जमा करने का अंतिम दिन
प्रत्याशी घोषणा व प्रचार प्रसार में भाजपा से पिछड़ी कांग्रेस, 19 अप्रैल को होगा बस्तर लोकसभा चुनाव के लिये मतदान
जगदलपुर : बस्तर लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन आज गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के नाम से नामांकन पत्र लिया गया। भाजपा प्रत्याशी के साथ पांच नामांकन पत्र लिये जा चुके हैं। वही किसी ने भी बस्तर लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन पर्चा जमा नहीं किया है।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के अलावा फूल सिंह कचलाम नारायणपुर, सुंदर बघेल कोंटा, आयतुराम मण्डावी बिरिंगपाल के नाम से नामांकन पत्र लिये गये। कल बुधवार को कंवल सिंह बघेल कोण्डागांव के नाम एकमात्र नामांकन पर्चा लिया गया था। मालूम हो कि बस्तर लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।
भाजपा ने अपने प्रत्याशी महेश कश्यप के नाम की घोषणा महीने के आरंभ में 2 मार्च को ही कर दी थी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से अभी तक उनके लोकसभा प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है। प्रत्याशी घोषणा व प्रचार प्रसार में भाजपा, कांग्रेस के मुकाबले आगे चल रही है। ज्ञात हो कि बस्तर लोकसभा सीट के लिये प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के नाम नामांकन पत्र लेने कलेक्ट्रेट में भाजपा जिला मंत्री नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, विनोद पाण्डेय, सिकंदर ध्रुव पहुंचे थे।