CG - दंतेवाड़ा जिले के बाढ़ प्रभावितों से बस्तर बेटा नवनीत ने किया मुलाकात ,जाना हाल-चाल...

CG - दंतेवाड़ा जिले के बाढ़ प्रभावितों से बस्तर बेटा नवनीत ने किया मुलाकात ,जाना हाल-चाल...
CG - दंतेवाड़ा जिले के बाढ़ प्रभावितों से बस्तर बेटा नवनीत ने किया मुलाकात ,जाना हाल-चाल...

दंतेवाड़ा जिले के बाढ़ प्रभावितों से बस्तर बेटा नवनीत ने किया मुलाकात ,जाना हाल-चाल 

पार्टी संभागीय अध्यक्ष ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को,10लाख मुवावजा,  घर का पुनः निर्माण, 
 परिवार  मे किसी 1 को एनएमडीसी में नौकरी देने की की शर्त सहित, घटना पर जिला प्रशासन के 13 सूत्रीय नोटिस पर राज्य सरकार  प्रदेश स्तरीय खनीज तकनिकी सुरक्षा अधिकारियो की टीम बना निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की रखी मांग 

 बचेली किरंदुल में एनएमडीसी एवं अन्य कंपनियों द्वारा किए जा रहे लोह उत्खनन, से मानव प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा माप दंड के उपाय का राज्य सरकार करवा समीक्षा

जगदलपुर : दंतेवाडा जिले दौरे बाद  जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के संभाग अध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक  नवनीत चाँद ने वहां के समस्याओं को गंभीर बताते हुए जारी विज्ञप्ति में कहा है कि,   किरदुल मे, एनएमडीसी लोह खदान प्रबंधक की लापरवाही  सामने आ गई,।किरदुल लोह पहाड़  खदान मे एन 1 बी डेम क्षतिग्रस्त होने से बाढ़ के कहर ने 4वार्ड के 150 से  अधिक प्रभावितो के चेहरे मे आशियाना के साथ सब कुछ ले लिया है! प्रभावितों के इस खोने के  गम, प्रशासन एनएमडीसी  कछुआ गति का सर्वें, जनप्रतिधियों का दौरा, सरकार की चुप्पी अत्यंत दुःखपूर्ण है। 

जिम्मेदार सरकार व एनएमडीसी प्रबंधन पर बिफरे, नवनीत ने कहा है कि घटना के 7दिन बाद भी मुवावजा पर सस्पेंस है! कुल मिलाकर इस मामले पर जिम्मेदार लोगों की लापरवाही मानवता के लिए गंभीर चिंतनी विषय है।

दंतेवाडा जिले के भर्मण के दौरान वहां पार्टी  एवं  मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं बैठक के साथ वहां के आदिवासी ग्रामीणों से भी उन्होंने मुलाकात किया ।जनता कांग्रेस जे के संभागीय अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ती मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चाँद द्वारा विगत दिनों किरदुल के पहाड़ मे NMDC खदान के डेम के आए बाढ़ के कहर से हुए प्रभावितो से भी मुलाक़ात किया गया एवं उनसे घटना पूछा हालचाल जाना । घटना की सच्चाई प्रभावितों से सुन,   एनएमडीसी प्रबंधन  एवं लापरवाह प्रशासन को जिम्मेदार मान, जिला कलेक्टर से चर्चा कर, SDM किरंदुल बचेली, एनएमडीसी प्रबंधन से, प्रभावितों के साथ मुलाकात उन्होंने प्रत्येक प्रभावित परिवार को,10लाख मुवावजा, पूर्णता क्षतिग्रस्त घर का पुनः निर्माण, प्रभावित परिवार  मे किसी 1 को एनएमडीसी में नौकरी देने की मांग रखी है। तो वहीं राज्य सरकार के मुखिया  मुख्य मंत्री, केद्रीय खनीज मंत्री, बस्तर के कोटे से बने राज्य के मंत्री को पत्र लिख, घटना के वास्तविक कारण को जानने हेतु प्रदेश स्तरीय खदान सुरक्षा तकनिकी अधिकारियो की कमेटी बना उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच एवं कड़ी कार्यवाही की रखी मांग।

इस दौरान पदाधिकारियो के रूप मे पूर्व संभाग अध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज, पूर्व विधानसभा दंतेवाड़ा प्रत्याशी बेला तेलाम, रामनाथ नेगी, लखमा कोरराम, रौमैन मरकामी, अरुण तेलम, पुर शुराम मौर्य, अमरू बघेल, लक्ष्मण मांडवी, संजू मांडवी, लखों बिगो, नीमा राम, सोनू मांडवी, संतोष सिंह, संतोष कुंजाम, जयपाल यादव, राजू, गणेश कुंजाम, पंकज कवासी, अजय मांडवी, बलदेव पोयाम, बुद्धू गावडे, वामन अतरा, सोमारु अथरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे !