CG - ग्राम हरवेल स्थित प्राथमिक माध्यमिक बालक आश्रम में धुमधाम के साथ बसंत पंचमी मनाया गया...

CG - ग्राम हरवेल स्थित प्राथमिक माध्यमिक बालक आश्रम में धुमधाम के साथ बसंत पंचमी मनाया गया...
CG - ग्राम हरवेल स्थित प्राथमिक माध्यमिक बालक आश्रम में धुमधाम के साथ बसंत पंचमी मनाया गया...

ग्राम हरवेल स्थित प्राथमिक माध्यमिक बालक आश्रम में धुमधाम के साथ बसंत पंचमी मनाया गया

फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित  प्रा.शा./मा.शा./बा.आ. हरवेल प्रांगण में आज 14 फरवरी बसंत पंचमी के दिन विधा की देवी मां सरस्वती की छाया चित्र पर पूजा पाठ करके धूमधाम से मनाया गया, जिसमें प्रा.शा. के प्रधान पाठक  धर्म राज नागवंशी, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक  भुवनेश्वर सिंह नेताम, बा. आ. हरवेल के प्रधान पाठक सुश्री सुकमोतीन नेताम, सी.ए.सी. हरवेल  पुरुषोत्तम नायक,  गर्जन सिंह मंडावी,  रविशंकर नेताम शिक्षक एवम् शिक्षिका  शीतल मरकाम, साथ में शाला के प्यून  आसू लाल मरकाम, जयराम मंडावी, हेमलाल मंडावी, लच्छन यदु, पुलसिंह महराज, समस्त शाला के छात्र-छात्राएं व गांव के पालक  गण उपस्थित रहे।