CG Assembly Elections : विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, दो चरणों में हो सकते हैं चुनाव,ऑब्जर्वर्स के साथ EC की बैठक जारी....
आगामी दिनों में पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कभी भी हो सकता है। चुनाव आयोग इसके लिए पांच राज्यों के चुनाव ऑब्ज़र्वर के साथ बैठक चल रही है।




रायपुर। आगामी दिनों में पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कभी भी हो सकता है। चुनाव आयोग इसके लिए पांच राज्यों के चुनाव ऑब्ज़र्वर के साथ बैठक चल रही है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी है। वहीं 15 दिसंबर के पहले चुनावी नतीजे जारी हो सकते हैं। दो चरणों के मतदान दिवाली के बाद होने के संकेत हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है।