CG अनुप्रभा फाउंडेशन ने आज विप्र नगर रायपुरा में अर्चना गुप्ता के घर बहुत ही सुंदर संगीत मय  सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया...

CG अनुप्रभा फाउंडेशन ने आज विप्र नगर रायपुरा में अर्चना गुप्ता के घर बहुत ही सुंदर संगीत मय  सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया...
CG अनुप्रभा फाउंडेशन ने आज विप्र नगर रायपुरा में अर्चना गुप्ता के घर बहुत ही सुंदर संगीत मय  सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया...

अनुप्रभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तवने जानकारी दी

CG अनुप्रभा फाउंडेशन ने आज विप्र नगर रायपुरा में अर्चना गुप्ता के घर बहुत ही सुंदर संगीत मय  सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया...

✍️ संवाददाता :- रजत डे 

रायपुर : आज विप्र नगर रायपुरा में अर्चना गुप्ता के घर बहुत ही सुंदर संगीत मय  सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।  रानू पांडे जी की मंडली ने बहुत अच्छा समा बांधा जिसमें हम सभी को शामिल होने का अवसर मिला इसी अवसर पर सुंदरकांड की बुक्स बाटी गई।

सावन के अवसर पर रोज 1,1 घर में जाकर सुंदरकांड किया जाता है पुरुषोत्तम मास में भजन कीर्तन करने से भगवान खुश होते हैं और सभी को खुशियां प्रदान करते हैं।जिससे सनातन धर्म को बल मिले और हमारा धर्म आगे आए अपने धर्म को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे।

इस अवसर पर भारती शर्मा शोभा तिवारी प्रीति ठाकुर अमृता श्रीवास्तव शीला सिसोदिया कंचन ठाकुर एवम रानू पांडे जी की पूरी मंडली द्वारा सफल आयोजन किया गया।