CG - आरोपी के द्वारा देसी महुआ शराब बिक्री करने हेतु जगदलपुर जाने बस का इंतजार करते पाए जाने पर  की गई कार्रवाई, 22 लीटर देसी महुआ शराब  कीमती 2200 रुपया को बरामद कर जप्त किया गया...

CG - आरोपी के द्वारा देसी महुआ शराब बिक्री करने हेतु जगदलपुर जाने बस का इंतजार करते पाए जाने पर  की गई कार्रवाई, 22 लीटर देसी महुआ शराब  कीमती 2200 रुपया को बरामद कर जप्त किया गया...
CG - आरोपी के द्वारा देसी महुआ शराब बिक्री करने हेतु जगदलपुर जाने बस का इंतजार करते पाए जाने पर  की गई कार्रवाई, 22 लीटर देसी महुआ शराब  कीमती 2200 रुपया को बरामद कर जप्त किया गया...

थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही

 

आरोपी के द्वारा देसी महुआ शराब बिक्री करने हेतु जगदलपुर जाने बस का इंतजार करते पाए जाने पर  की गई कार्रवाई 

 

आरोपी के कब्जे से 22 लीटर देसी महुआ शराब  कीमती 2200 रुपया को बरामद कर जप्त किया गया।

 

नाम  आरोपी :- 1. सोनू कुमार साव पिता टुनटुन साव निवासी ग्राम धन पूंजी थाना नगरनार जिला  बस्तर छत्तीसगढ़

                

जगदलपुर : बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बस्तर के निर्देशन में  अवैध शराब  की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई  है। 

             ज्ञात हो कि दिनांक 29.01.24 को  सूचना प्राप्त हुआ था   कि एक व्यक्ति ग्राम चोकावाडा चौक एन,एच 63 मेन रोड के पास अपनी कब्जे के झोले में अवैध देसी महूआ शराब रखकर बिक्री हेतु जगदलपुर ले जाने बस का इंतजार कर रहे हैं की सूचना पर मौके पर पहुंचकर संदेही व्यक्ति को पकड़ कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू कुमार साव पिता टुनटुन साव निवासी ग्राम धन पूंजी थाना नगरनार जिला  बस्तर छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताएं जिसका तलाशी लिया गया।

तलाशी में आरोपी के कब्जे से कूल 22 लीटर देसी महुआ शराब कीमती 2200 रुपया को बरामद कर जप्त तक किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - शिवानंद सिंह, 

 प्र.आ. - विकास कुमार सिंह आरक्षक - चेतन बघेल, चंद्र कुमार कंवर, वीरेंद्र ठाकुर