Monsoon In Chhattisgarh : मानसून प्रवेश 19 से 21 के मध्य संभावित, किसानों के लिए सलाह जारी

Monsoon In Chhattisgarh : मानसून प्रवेश 19 से 21 के मध्य संभावित, किसानों के लिए सलाह जारी
Monsoon In Chhattisgarh : मानसून प्रवेश 19 से 21 के मध्य संभावित, किसानों के लिए सलाह जारी

कांकेर। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग रायपुर के अनुसार 19 से 21 जून के मध्य मानसून प्रवेश संभावित है। कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर के द्वारा किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि, खेतो की अच्छी तरह से जुताई करें हरी खाद के लिए सन ढेचा की जल्द बोवाई करें

खरीफ फसलों के उन्नत बीजों का चयन करें तथा नमक घोल के माध्यम से पुष्ट बीजों का चयन करने के पश्चात फफुद्नाशक़ या जैविक दवाओं एजेक्टोबैकटर, ट्राईकोडर्मा से उपचारित करके ही बोवाई (Monsoon In Chhattisgarh) करें।

बहुत से रोग ऐसे होते हैं जो बीजजनित होते है परिपक्व होने पर उनमे किसी भी दवाओ का प्रभाव नहीं होता बोवाई हेतु उन्नत कृषि यंत्रो का उपयोग करें इनसे समय और श्रम की बचत होती है कतार बोनी हेतु सीड ड्रील का उपयोग करें सब्जियों की नर्सरी को जमीन की सतह से 15-20 सेंटी मीटर ऊँची बनाये

जल निकासी की व्यवस्था बनाये रखे बेल या लता वाली सब्जी वर्गीय फसलो हेतु बनाये गए मचान को अच्छी तरह से बांधे तथा पुरानी रस्सियों को बदल देवे जंहा तक संभव हो बोर या सिंचाई स्त्रोत में जल संभरण संरचना का निर्माण करे या डबरी बनाये जिससे वर्षा जल का संचयन तथा उचित उपयोग हो सके

तेज हवा या अत्यधिक बिजली चमकने की स्थिति में पशुओ को खुला ना (Monsoon In Chhattisgarh)  छोड़े और नाही स्वयं बाहर निकले वर्षा या बिजली चमकने के समय खेतों में रोपाई कार्य ना करें मौसम आधारित फसलों का बीमा अवश्य करवाएं खेती के साथ-साथ पशुधन एवं मुर्गीपालन तथा मत्स्य पालन को भी प्राथमिकता (Monsoon In Chhattisgarh) देवे,

जिससे अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगा एवं जोखिम में कमी आएगी मौसम पूर्वानुमान की जानकारी हेतु भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा विकसित मेघदूत मोबाइल एप प्ले स्टोर के माध्यम से इनस्टॉल करने की सलाह दी गई है।