CG Accident ब्रेकिंग : कांग्रेस की ये प्रत्याशी हुई बड़े हादसे की शिकार, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पार्टी कार्यालय के पास हुआ हादसा, केस दर्ज, प्रत्याशी ने जतायी साजिश की आशंका.....
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस प्रत्याशी शेष राज हरबंस का गुरुवार शाम एक्सीडेंट हो गया है। उनके वाहन को हाइवा (ट्रक) ने टक्कर मारी है। हालांकि, इस हादसे में शेषराज हरवंश बाल-बाल बच गई हैं, लेकिन हरवंश जिस इनोवा कार में बैठी हुई थीं उसके परखच्चे उड़ गए हैं।




जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस प्रत्याशी शेष राज हरबंस का गुरुवार शाम एक्सीडेंट हो गया है। उनके वाहन को हाइवा (ट्रक) ने टक्कर मारी है। हालांकि, इस हादसे में शेषराज हरवंश बाल-बाल बच गई हैं, लेकिन हरवंश जिस इनोवा कार में बैठी हुई थीं उसके परखच्चे उड़ गए हैं। जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी शेषराज हरवंश को मैदान में उतारा हैं।
हरवंश चुनावी दौरे पर निकली थी। रात में जब वो चुनावी दौरे से पामगढ़ लौटने के बाद पामगढ़ पार्टी कार्यालय के पास पहुंची ही थी, कि शिवरीनारायण की तरफ से आ रही हाइवा ने सामने से गाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना में कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी क्षतिस्ग्रस्त हो गयी, वही प्रत्याशी शेषराज हरवंश व उनके कार्यकर्ता बाल बाल बच गये।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हाइवा को जब्त किया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हैं। वही शेषराज हरवंश का कहना हैं कि ये समझ से बाहर हैं ये महज ही एक दुर्घटना हैं या किसी की साजिश हैं। थाने ने एफआईआर करा दिया गया हैं क्योंकि चुनावी माहौल हैं कोई कुछ भी करा सकता हैं। पुलिस जांच में जुटी है।