CG - एक व्यक्ति अपने दो बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर NH 30 मेन रोड़ झिरमघाटी के पास खड़ा मिला, तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कूल 23.400 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,36,600 रुपय, एक मोबाइल, नगदी रकम ₹ 2200 रुपए किया बरामद, एक व्यक्ति को दरभा पुलिस ने किया गिरफ्तार...




अवैध रूप से गांजा रखे पाए जाने पर की गई कार्रवाई
आरोपी के कब्जे से कूल 23.400 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,36,600 रुपया , एक मोबाइल, नगदी रकम ₹2200रुपए को बरामद कर जप्त किया गया
थाना दरभा क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :- राजकुमार बारसे पिता स्वर्गीय हडमा बारसे उम्र 39 वर्ष जाति गोड़ निवासी ग्राम बारसेरास उरमापाल थाना छिन्दगढ़ जिला सुकमा छ०ग०।
दरभा : बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि दिनांक 10/01/24 को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति अपने आधिपत्य के दो बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर NH 30 मेन रोड़ झिरमघाटी के पास खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा है। की सूचना पर, झींरम घाटी बंजारिन माता मंदिर के पास में हमराह स्टाफ के पहुंचकर नाकाबंदी कर आरोपी रामकुमार बारसे पिता स्वर्गीय हड़मा बारसे उम्र 39 वर्ष जाति गोड़निवासी ग्राम बारसेरास उरमापाल थाना छिन्दगढ़ जिला सुकमा (छ०ग० )को पकड़े जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 23.660 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,36,600 रुपया एवं नगदी रकम 2200 रुपया ,एक नग मोबाइल बरामद हुआ। उक्त समान को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) २(ग)एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है। एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - केशरी चंद साहू
उप निरीक्षक - ललित सिंह नेगी प्र.आ. - बुधरू बघेल, गणेश कोर्राम,
आरक्षक-चंद्रेश कुमार,आलेश्वर किंडो, रमेश मौर्य, मुकेश बघेल, राजकुमार बघेल