CG- भारी बारिश रेड अलर्ट: आगामी 48 घंटों के लिए अति भारी वर्षा की चेतावनी... रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी.....

Heavy Rain Alert, Warning of very heavy rainfall for the next 48 hours, Red, Orange and Yellow alerts issued

CG- भारी बारिश रेड अलर्ट: आगामी 48 घंटों के लिए अति भारी वर्षा की चेतावनी... रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी.....
CG- भारी बारिश रेड अलर्ट: आगामी 48 घंटों के लिए अति भारी वर्षा की चेतावनी... रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी.....

Chhattisgarh Heavy Rain Alert

रायपुर। भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 और 48 घंटों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट अनुसार प्रदेश के बीजापुर जिले में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। आगामी 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट अनुसार प्रदेश के कोरबा, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान- गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, कांकेर व नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

आगामी 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट अनुसार प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़- बिलाईगढ़, मुंगेली, जांजगीर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बस्तर व सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। आगामी 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट अनुसार प्रदेश के कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली व कोरबा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 709.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 709.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 07 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1602.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 333.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

 राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 597.8 मिमी, बलरामपुर में 891.3 मिमी, जशपुर में 535.3 मिमी, कोरिया में 599.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 598.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। 

 इसी प्रकार, रायपुर जिले में 644.5 मिमी, बलौदाबाजार में 774.9 मिमी, गरियाबंद में 703.5 मिमी, महासमुंद में 535.9 मिमी, धमतरी में 693.1 मिमी, बिलासपुर में 672.5 मिमी, मुंगेली में 707.3 मिमी, रायगढ़ में 589.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 378.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 644.5 मिमी, सक्ती 551.4 कोरबा में 815.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 649.9 मिमी, दुर्ग में 471.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 572.3 मिमी, राजनांदगांव में 774.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 892.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 530.0 मिमी, बालोद में 821.4 मिमी, बेमेतरा में 428.6 मिमी, बस्तर में 804.5 मिमी, कोण्डागांव में 758.9 मिमी, कांकेर में 977.9 मिमी, नारायणपुर में 890.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 945.0 मिमी और सुकमा जिले में 1032.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।