CG - गांजा की तस्करी : इस व्यक्ति को गौर से देखों ! गांजा की तस्करी करने निकल पड़ा, अपने पास गांजा रखकर ग्राम धनपुंजी में आरटीओ नाका के पास खड़ा मिला, उसके पास से कूल 12.400 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,24,000 रुपय, एक मोबाइल, नगदी रकम ₹ 570 रुपए किया जप्त, उस व्यक्ति को नगरनार पुलिस ने किया गिरफ्तार...




अवैध रूप से गांजा रखे पाए जाने पर की गई कार्रवाई
आरोपी के कब्जे से कूल 12.400 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 124000 रुपया , एक मोबाइल, नगदी रकम ₹570 रुपए को बरामद कर जप्त किया गया
थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :- जगन्नाथ जयपुरिया पिता रामो जयपुरिया 20 वर्ष जाति डोम निवासी ग्राम पाटपुत्र थाना NSC सोनाबेड़ा जिला कोरापुट ओडिसा।
जगदलपुर : बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि दिनांक 09/01/24 को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति अपने आधिपत्य के दो बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम धनपुंजी में आरटीओ नाका के पास खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा है। की सूचना पर, आरटीओ नाका ग्राम धन पूंजी में हमराह स्टाफ के पहुंचकर नाकाबंदी कर आरोपी जगन्नाथ जयपुरिया पिता रामो जयपुरिया 20 वर्ष जाति डोम निवासी ग्राम पाटपुत्र थाना NSC सोनाबेड़ा जिला कोरापुट ओडिसा को पकड़े जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 12.400 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12.400 रुपया एवं नगदी रकम 500 रुपया एक नग मोबाइल बरामद हुआ। उक्त समान को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है। एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह
सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह प्र आरक्षक विकाश सिंह
डीएसएफ आरक्षक जोगेश्वर कश्यप सैनिक सत्यनारायण