CG-4 गिरफ्तार: महादेवा एप्प एवं अंबानी बुम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन खिला रहे थे सट्टा...सटोरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,गिरोह का पर्दाफाश...सटोरियों में मचा हड़कंप…करोड़ो रूपये के लेन-देन का हिसाब,सेटअप सहित बरामद.....
ऑन आईन सट्टा महोदव एप्प,के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्टाईक लगातार जारी CG-4 arrested: Mahadeva app and Ambani were betting online through Bum app,Police crackdown on bookies, gang busted




CG-4 arrested: Mahadeva app and Ambani were betting online through Bum app,Police crackdown on bookies, gang busted
नया भारत डेस्क : ऑन आईन सट्टा महोदव एप्प,के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्टाईक लगातार जारीअंबानी बुम एवं महादेव एम्प, के पैनलो का हो रहा था संचालन करोडो रूपये के ऑन लाईन सट्टे के पैसे का लेनदेन का हुआ खुलासा ।विभिन्न बैको के माध्यम से किया जा रहा था सट्टा के पैसे का लेनदेन आरोपियो से 04 नग लेपटॉप 07 नग मोबाइल 02 लेपटॉप चार्जर 06 नग पासबुक 07 नग चेकबुक, 04 नग एटीएम, 01 नग रजिस्टर (लेखाजोखा) बरामद किया गया ।अंबानी बुक, महादेव एम्प से जुडे सैकडो मोबाइल नंबरो का खुलासा
अंर्तराश्ट्रीय स्तर पर ऑन लाईन सट्टा चलने का खुलासा
प्राप्त बैक खातों एवं मोबाइल नंबरो के सुक्ष्म विष्लेशण पर हो सकता है और बडा खुलासाअंर्तराश्ट्रीय स्तर दुबई एवं अन्य देषो में उक्त गतिविधियों का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जूडाई जा रही है जानकारी
चौकी स्मृतिनगर एनटीकाईम एवं सायबर युनिट की संयुक्त कार्यवाही ।
विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में महोदव एप्प,रेड्डी अन्ना एवं अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एम्प,द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिशेक पल्लव (भापुसे) सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाईनगर) श्री निखिल राखेचा(भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक(अपराध) श्री नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देष दिया गया था जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आईडी एप्प, के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विषेश सूत्र भी लगाये गये थे पूर्व में चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला एन्टी क्राईम सायबर यूनिट की संयुक्त टीम के द्वारा ऑन लाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी उक्त कार्यावाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प, से जुडे अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, एन्टीक्राईम एवं सायबर यूनिट, चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला की अलग अलग टीम गठित कर अन्य राज्यों में भेजी गयी थी उसी दौरान बिलासपुर मोपका में किराये के मकान में दुर्ग भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प की संचालन की सूचना चौकी स्मृतिनगर को प्राप्त हुई उक्त सूचना मिलने पर उपरोक्त वरिश्ठ अधिकारियो के निर्देषानुसार थाना प्रभारी सुपेला श्री दुर्गेष षर्मा एवं एन्टीक्राईन एवं सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक श्री संतोश मिश्रा चौकी प्रभारी स्मृतिनगर उप निरीक्षक युवराज देषमुख के नेतृव्य में दिनांक 21.11.2022 को टीम गठित कर बिलासपुर रवाना किया गया था टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर बिलासपुर के मोपका इलाके के मकान में दबिष देकर ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प का संचालन कर रहे, ब्रांच से 05 व्यक्तियों पकडा गया उक्त ब्रांच में अंबानी बुक 168 का संचालन किया जा रहा था। जिसमें स्काई 01 एक्सेज, मारूति 9, जूपिटर 91 एक्सेंज, अंबानी 247, अंबानी 365, के पैनलो का संचालन हो रहा था जिसमें 04 नग लेपटॉप, 07 नग मोबाइल, 06 नग पासबुक , 07 नग चेकबुक, 04 नग एटीएम, 01 नग रजिस्टर (लेखाजोखा) जप्त किया गया है। जोकि ऑन सट्टा के करोबार में उपयोग में लाया जा रहा था हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला द्वारा की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में चौकी स्मृतिनगर से उपनिरीक्षक लिखन वर्मा आरक्षक तुशार, जय नारायण यादव , संजीव ओझा, अहफाज खान एन्टीक्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि समित मिश्रा , प्रआर चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी , पंकज कुमार, अष्वनी कुमार, जावेद खान का सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपीगण
1. ऋशभ ठाकुर पिता संतोश ठाकुर उम्र 20 साल साकिन माडल टाउन सडक नं. 06 चौकी स्मृतिनगर भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग
2.हिमांषु कौषल पिता गजानंद कौषल उम्र 19 साल निवासी टाटालाईन कैम्प 02 जलेबी चौक भिलाई
3.मोहम्मद निसार पिता मोहम्मद इब्राहिम उम्र 18 साल निवासी सुभाश चौक खुर्षीपार भिलाई
4. मंजिल मेघी पिता अपूर्वा मेघी उम्र 26 साल निवासी मोगई गांव थाना बोमाई गांव जिला बोमाईगांव असम