CG - राजनांदगांव के बाल संप्रेषण गृह से 3 नाबालिग किशोरियां फरार, मचा हड़कंप, तीनों पर दर्ज है ये गंभीर आपराधिक मामले.....

छत्तीसगढ़ के राजनादगांव के बाल संप्रेषण गृह से तीन नाबालिग किशोरियां स्टॉफ को चकमा देकर फरार हो गईं. तीनों नाबालिग किशोरियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक किशोरियों ने होमगार्ड कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और उन्हें चकमा देकर फरार हो गई। 

CG - राजनांदगांव के बाल संप्रेषण गृह से 3 नाबालिग किशोरियां फरार, मचा हड़कंप, तीनों पर दर्ज है ये गंभीर आपराधिक मामले.....
CG - राजनांदगांव के बाल संप्रेषण गृह से 3 नाबालिग किशोरियां फरार, मचा हड़कंप, तीनों पर दर्ज है ये गंभीर आपराधिक मामले.....

राजनादगांव। छत्तीसगढ़ के राजनादगांव के बाल संप्रेषण गृह से तीन नाबालिग किशोरियां स्टॉफ को चकमा देकर फरार हो गईं. तीनों नाबालिग किशोरियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक किशोरियों ने होमगार्ड कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और उन्हें चकमा देकर फरार हो गई। बाल संप्रेषण गृह से भागने वाली दो किशोरियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध है।

वहीं खबर मिली है की बालिका संप्रेषण गृह से भागी 3 नाबालिग लड़कियां नागपुर में पकडी़ गई हैं। पुलिस को यह सफलता महाराष्ट्र पुलिस की मदद से मिली है। तीनों नाबालिग लड़कियों पर आपराधिक मामले दर्ज है। आपको बता दें कि राजनांदगांव शहर के बालिका संप्रेक्षण गृह से वार्डन और सुरक्षाकर्मी को बाथरूम में बंदकर तीन बालिकाओं के फरार होने का मामला सामने आया है। ये बालिका संप्रेक्षण गृह से स्कूटी लेकर फरार हो गई थी।

राजनांदगांव के नीलगिरी पार्क स्थित शासकीय बालिका संप्रेक्षण गृह से हत्या और लूट मामले की आरोपी 3 बालिकाएं शुक्रवार देर रात को वार्डन और सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर फरार होने में सफल हो गई हैं। पुलिस तीनों फरार बालिकाओं की तलाश में जुटी हुई थी। राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक का कहना है कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि संप्रेक्षण गृह से तीन बालिका वहां मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर फरार हो गई है। जिसके बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी।

मामले की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संप्रेक्षण गृह से फरार बालिकाओं ने योजना बद्ध तरीके से वार्डन और सुरक्षाकर्मी को बाथरूम में बंद कर दिया और उनके हाथ से स्कूटी और मुख्य गेट की चॉबी छीन ली। तीनों इसके बाद बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो गईं। वहीं बालिकाओं के फरार होने के बाद हडक़ंप मच गया। वहीं पुलिस सीसीटीवी और अन्य माध्यमों के जरिए उनकी तलाश में जुटी हुई थी।