Chhattisgarh Road Accident 3 दोस्तों की मौत: भीषण सड़क हादसा...बेकाबू कार ट्रेलर से टकराई, मौके पर 3 लोगों की दर्दनाक मौत…

तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रेलर से जा टकरायी।

Chhattisgarh Road Accident 3 दोस्तों की मौत: भीषण सड़क हादसा...बेकाबू कार ट्रेलर से टकराई, मौके पर 3 लोगों की दर्दनाक मौत…
Chhattisgarh Road Accident 3 दोस्तों की मौत: भीषण सड़क हादसा...बेकाबू कार ट्रेलर से टकराई, मौके पर 3 लोगों की दर्दनाक मौत…

CG 3 friends killed: Horrific road accident

नया भारत डेस्क : तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रेलर से जा टकरायी। इस भीषण सड़क हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वही कार में सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे की जानकारी के बाद क्षेत्र में मातम व्याप्त हैं। वही पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक ये भीषण हादसा दर्री थाना क्षेत्र के नवनिर्मित दर्री डेम पुल पर देर रात घटित हुआ। बताया जा रहा हैं कि कोरबा निवासी यश गोयल अपने साथी दीपक सिंह और रूपेश गोयल के साथ कार में सवार होकर देर रात घर लौट रहा था। दर्री डेम पर बने नये पुल पर से तेज रफ्तार कार गुजर रही थी, तभी सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी। देर रात घटित इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। दर्री पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।