Lightning havoc in CG : आसमान से आई आफत, खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाएं झुलसी, एक की मौके पर मौत, दो घायल......

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि जिले के पहरिया गांव में खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाएं झुलस गईं।

Lightning havoc in CG : आसमान से आई आफत, खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाएं झुलसी, एक की मौके पर मौत, दो घायल......
Lightning havoc in CG : आसमान से आई आफत, खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाएं झुलसी, एक की मौके पर मौत, दो घायल......

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि जिले के पहरिया गांव में खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाएं झुलस गईं। इनमें से एक महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं 2 महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पहरिया में गुरुवार को लक्ष्मीन चौहान (45), रत्ना बाई (37) और मनमोहिनी रात्रे (38) खेत में काम कर रही थीं। तभी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए तीनों खेत से निकलकर घर के लिए निकलने लगीं, इस बीच आकाशीय बिजली गिरी, इसकी चपेट में तीनों महिलाएं आ गईं और बेहोश होकर खेत में गिर पड़ीं। थोड़ी देर बाद रत्ना बाई को होश आया, तो उसने खेत में काम कर रहे व्यक्ति को आवाज लगाकर बुलाया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे। यहां आने पर देखा कि लक्ष्मीन चौहान की मौत मौके हो गई है। गंभीर रूप से झुलसी रत्ना बाई और मनमोहिनी रात्रे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मनमोहिनी के चेहरे, हाथ की कोहनी और कमर पर जलने का निशान है। वहीं लक्ष्मीन चौहान का पूरा शरीर झुलस गया था। आज उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा।