Career after 12th Science : जानिए क्या करे 12 वी के बाद ! कैसे बनाएं अपना करियर, जानिए कोर्स की पूरी डिटेल….
Career after 12th Science: Know what to do after 12th! How to make your career, know the complete details of the course. Career after 12th Science : जानिए क्या करे 12 वी के बाद ! कैसे बनाएं अपना करियर, जानिए कोर्स की पूरी डिटेल.




Career after 12th Science :
मेडिसिन की स्टडी करने वाले लोगों के लिए एनेस्थिसियोलॉजी काफी अच्छा करियर विकल्प है. मेडिकल फील्ड में यह एक प्रतिष्ठित और आकर्षक क्षेत्र है जिसके लिए खास ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है. एनेस्थेटिस्ट (Anesthetist) सर्जरी की प्रक्रिया में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे रोगियों को दर्द से राहत दिलाने और सर्जरी के दौरान उनके महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी करते हैं. दरअसल, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट एक डॉक्टर होता है जो सर्जरी से पहले मरीज को दी जाने वाली दवाओं और दवाओं की खुराक का निर्धारण करता है. अगर आप मेडिसिन में रुचि रखते हैं, तो आप इस फील्ड में करियर (Career Options after 12th) बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Career after 12th Science)
इस आर्टिकल में, हम बता रहें हैं कि एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (Anesthesiologists) या एनेस्थेटिस्ट कैसे बनें? इसके लिए कौन सा कोर्स करें? इस फील्ड में करियर स्कोप क्या है? ये प्रोफेशनल्स कितना कमाते हैं?
एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (Anesthesiologists) का काम और करियर स्कोप :
किसी भी सर्जरी से पहले एनेस्थिसियोलॉजिस्ट की सलाह आवश्यक है. वह रोगी के हेल्थ असेसमेंट के आधार पर एनेस्थीसिया (Anaesthesia) और दवाओं की खुराक तय करते हैं. सर्जरी के दौरान वे यह सुनिश्चित करते हैं कि मरीज को किसी दर्द या परेशानी का अनुभव न हो. अलग-अलग सर्जरी के दौरान रोगी को दर्द से राहत देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. वे रोगी की हृदय गति (heart rate), बॉडी टेम्परेचर, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर आदि मॉनिटर करते हैं. सर्जरी के बाद भी मरीज की स्थिति को नार्मल करने में मदद करते हैं.
एनेस्थिसियोलॉजिस्ट करियर में अवसरों की कमी नहीं है. वे किसी भी मेडिकल यूनिवर्सिटी, संस्थान, पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे सकते हैं. (Career after 12th Science)
एनेस्थिसियोलॉजी कोर्स (Anesthesiology Courses ) :
कई संस्थान/ यूनिवर्सिटी छात्रों को एनेस्थेटिस्ट और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट का पेशा अपनाने का अवसर प्रदान करने के लिए एनेस्थीसिया का कोर्स (Course for Anesthesia) ऑफर करते हैं. इस क्षेत्र में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध हैं. कुछ प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं:
- डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया
- बीएससी एनेस्थीसिया (अवधि- तीन साल)
- बीएससी (BSc) एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन ऑपरेशन थियेटर और एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी
- डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) इन एनेस्थीसिया
- डॉक्टर ऑफ मेडिसिन इन एनेस्थिसियोलॉजी
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया (अवधि- दो साल) (Career after 12th Science)
एनेस्थेटिस्ट के लिए योग्यता ( Anesthetist Course Eligibility) :
एनेस्थीसिया की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व मैथमेटिक्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. बारहवीं के बाद उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस (MBBS degree) की डिग्री लेना आवश्यक है. यह डिग्री पूरी करने के बाद स्टूडेंट्स एनेस्थीसिया में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन ले सकते हैं.
एनेस्थिसियोलॉजिस्ट बनने के लिए मेडिकल के सभी खास विषयों पर अच्छी पकड़ और प्रैक्टिकल नॉलेज जरूरी है. एमबीबीएस की डिग्री के लिए 12वीं के बाद नीट एग्जाम (NEET) पास करना होगा. एमबीबीएस करने के बाद ही आप एनेस्थिसियोलॉजिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं. (Career after 12th Science)