CG- नशीली टेबलेट का जखीरा जप्त: खाली प्लाॅट से लावारिस हालत में मिला, पुलिस के डर से 7 लाख की प्रतिबंधित दवा छोड़कर भागे आरोपी....

Chhattisgarh Crime, cache of intoxicating tablets seized, Found in an unclaimed condition from an empty plot, the accused fled after leaving a banned drug worth 7 lakhs in fear of the police. रायपुर। लावारिस हालत में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा जप्त किया गया। थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित खाली प्लाॅट से लावारिस हालत में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा मिला। लगभग 60 हजार नग अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया। जप्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का खुदरा मुल्य लगभग 07 लाख रूपये है। विगत 20 दिनों में रायपुर पुलिस द्वारा लाखो रूपये कीमत की 3,20,000 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया जा चुका है।

CG- नशीली टेबलेट का जखीरा जप्त: खाली प्लाॅट से लावारिस हालत में मिला, पुलिस के डर से 7 लाख की प्रतिबंधित दवा छोड़कर भागे आरोपी....
CG- नशीली टेबलेट का जखीरा जप्त: खाली प्लाॅट से लावारिस हालत में मिला, पुलिस के डर से 7 लाख की प्रतिबंधित दवा छोड़कर भागे आरोपी....

Chhattisgarh Crime, cache of intoxicating tablets seized, Found in an unclaimed condition from an empty plot, the accused fled after leaving a banned drug worth 7 lakhs in fear of the police.

रायपुर। लावारिस हालत में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा जप्त किया गया। थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित खाली प्लाॅट से लावारिस हालत में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा मिला। लगभग 60 हजार नग अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया। जप्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का खुदरा मुल्य लगभग 07 लाख रूपये है। विगत 20 दिनों में रायपुर पुलिस द्वारा लाखो रूपये कीमत की 3,20,000 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया जा चुका है।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस टीम द्वारा थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित खाली प्लाॅट में अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद किया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट किसका है, इस संबंध में जांच की जा रही है। जो प्रतिबंधित नशीली टेबलेट प्राप्त हुए है वह थाना टिकरापारा एवं आजाद चैक में पूर्व में पकड़े गये कंपनी के ही प्रतिबंधित नशीली टेबलेट है। 

 

Lपुलिस टीम द्वारा लगभग 60 हजार नग अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जिसका खुदरा मुल्य लगभग 7,00,000/- रूपये है को धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त की गई है तथा जांच लगातार जारी है। रायपुर पुलिस द्वारा विगत 20 दिनों में थाना आजाद चैक, थाना टिकरापारा, थाना तेलीबांधा एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में लाखो रूपये कीमत की 3,20,000 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया जा चुका है।