Budget 2024 : बजट में हुआ बड़ा ऐलान! अब 1 करोड़ परिवारों को हर महीने इतनी यूनिट मिलेगी फ्री बिजली, जाने पूरी खबर...
Budget 2024: Big announcement in the budget! Now 1 crore families will get this many units of free electricity every month, know the complete news... Budget 2024 : बजट में हुआ बड़ा ऐलान! अब 1 करोड़ परिवारों को हर महीने इतनी यूनिट मिलेगी फ्री बिजली, जाने पूरी खबर...




Budget 2024 :
नया भारत डेस्क : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट भाषण में आम आदमी के लिए पिटारा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि देश में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही देश में महंगी बिजली की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि एक करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। (Budget 2024)
इसके साथ ही हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिन लोगों के घरों पर सोलर सिस्टम लगेगा। उन्हें इसका फायदा मिलेगा। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि रूफ टॉप सोलर योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली हर महीने दी जाएगी। इससे देश में बिजली की समस्या से निपटने में काफी मदद मिलेगी। (Budget 2024)
पीएम मोदी ने सूर्योदय योजना का किया था ऐलान
दरअसल, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूजा के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली लौटकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत एक करोड़ घरों के लिए रियायत दर पर सोलर रूफटॉप लगाया जाना है। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा। इसके साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनेगा। (Budget 2024)
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में पिछले 10 सालों में बेहतर बदलाव आया है। भारत के लोग आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं। जब हमारी सरकार - पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में- 2014 में सत्ता संभाली तब देश को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने उन चुनौतियों पर सही तरीके से काबू पाया है। (Budget 2024)
आंगनवाड़ी कर्मचारियों को आयुष्मान भारत की सुविधा
वहीं संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी। (Budget 2024)