Budget 2023 Live: 1 लाख सरकारी नौकरी... स्कूलों में खाली पदों पर होगी भर्ती... स्कूली छात्रा को स्कूटी... सरकार ने महिलाओं के लिए भी खोला खजाना... पढ़िए बड़ी घोषणाएं...
Budget 2023 Live, 1 lakh government jobs, Recruitment will be done on vacant posts in schools, MP Budget 2023 Live




Budget 2023 Live, 1 lakh government jobs, Recruitment will be done on vacant posts in schools
MP Budget 2023 Live: मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा आज विधानसभा में बजट प्रस्तुत किए. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का आज आखिरी बजट पेश किया गया. मध्यप्रदेश का कुल बजट 3.14 लाख करोड़ रुपये का है. 1 लाख सरकारी योजनाओं का ऐलान किया गया है. बजट में कोई नया टैक्स नहीं है. स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती होगी. प्रदेश में फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. पीएम सड़क योजना के तहत 4 हजार किमी सड़क बनाई जाएगी.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा की सीएम ग्रामीण जोड़ो सड़क योजना के तहत 8000 किमी सड़क बनाई जाएगी. वित्त मंत्री ने बजट घोषणा के दौरान शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना की तारीफ की. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते 1000 रूपए भेजे जाएंगे. खेलों के लिए 738 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा एक ही परिसर में रहे. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. महिला स्व सहायता समूह के लिए 660 करोड़ का प्रविधान है.
300 गौशालाओं का निर्माण कराया जाएगा. 900 सीएम राइज स्कूलों के लिए 3230 करोड़ रूपए है. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई कराई जा रही है. मध्यप्रदेश में मिलेट्स मिशन शुरू किया जाएगा. 105 नए ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना चाहते हैं. देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है.
वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर 1 लाख 40 हजार 585 हो गई है! उन्होंने कहा कि सरकार ने लाडली बहना योजना की सौगात दी है. सभी सदस्यों ने मेज थपथपाते इसका स्वागत किया. इस योजना के लिए बैंक खाते में 1000 रुपये प्रति माह की राशि जमा की जाएगी. सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा. सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ का प्रविधान किया गया.
घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 952 करोड़ रुपये का प्रविधान किया जा रहा है. सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ का प्रविधान किया गया. 11 हजार एकड़ में सुगंधित खेती की जाएगी. 2022-23 में सभी जिलों में 432 रोजगार मेलों का आयोजन किया. इन मेलों में 40 हजार 45 आवेदको को ऑफर लेटर प्रदान किया गया. भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा. इसमें हर साल छह हजार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.