Nokia Feature Phone : 1500 रुपए से भी कम कीमत में मिलेंगे Nokia के दो फीचर फोन, साथ में 18 दिन की बैटरी बैकअप एवं अन्य फीचर्स…जाने…
Nokia Feature PhoneNokia Feature Phone : 1500 रुपए से भी कम कीमत में मिलेंगे Nokia के दो फीचर फोन, साथ में 18 दिन की बैटरी बैकअप एवं अन्य फीचर्स. Nokia Feature Phone: Two Nokia feature phones will be available for less than Rs 1500, along with 18 days battery backup and other features.




Nokia Feature Phone :
Nokia Feature Phone : Nokia 105 और Nokia 105 Plus की कीमत 1,299 और 1,399 रुपए है. जहां Nokia 105 चारकोल और ब्लू कलर मॉडल में उपलब्ध है. प्रसिद्द मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने भारत में दो नए फीचर फोन लॉन्च किए। इसमें नोकिया 105 और नोकिया 105 प्लस शामिल है। नोकिया के फीचर फोन अपने टिकाऊपन के लिए जाने जाते हैं और नए मॉडल में भी यही खासियत मिलेगी। हालांकि नोकिया 105 और नोकिया 105 प्लस दोनों में एक जैसे स्पेसिफिकेशन है। हालांकि Nokia 105 Plus अन्य फीचर्स के साथ MP3 प्लेयर और कॉल रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। (Nokia Feature Phone)
Nokia 105, Nokia 105 Plus: स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 105 और Nokia 105 Plus फीचर फोन में 1.77 इंच की स्क्रीन है। यह फोन S30+OS पर चलते हैं, जो नोकिया के अन्य फीचर फोन पर भी पाया जाता है। इन फोन में 2000 कॉन्टैक्ट और 500 मैसेज स्टोर कर सकते हैं। जो लोग क्लासिक स्नेक गेल खेलना पसंद करते हैं। उन्हें फोन खरीदकर खुशी होगी। साथ ही मोबाइल के टॉप पैनल पर एक टॉर्च है।(Nokia Feature Phone)
Nokia 105, Nokia 105 Plus: बैटरी बैकअप
इसके अलावा यूजर्स को मेमोरी बढ़ाने के लिए माइक्रो-यूएसबी स्लॉट मिलता है। फोन में हैंड्स-फ्री कॉलिंग और म्यूजिक सुनने के लिए 3.5 मिली माइक्रोफोन जैक दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि इन फोन की बैटरी 12 घंटे तक टॉकटाइम और 18 दिनों का स्टैंडबाय दे सकती है।(Nokia Feature Phone)
Nokia 105, Nokia 105 Plus: कीमत और कलर
Nokia 105 और Nokia 105 Plus की कीमत 1,299 और 1,399 रुपए है। जहां Nokia 105 चारकोल और ब्लू कलर मॉडल में उपलब्ध है। वहीं Nokia 105 Plus चारकोल और रेड कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं कंपनी इन फोन्स पर एक साल का रिप्लेसमेंट दे रही है।(Nokia Feature Phone)